Chhapra: सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर छपरा में कैंसर पीड़िता को इलाज के लिए ₹80 हज़ार रुपये स्वीकृत कराया गया. इस मौके पर भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश नाथ प्रसाद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन, छोटा तेलपा निवासी रंजना देवी को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से ₹80000 का स्वीकृति पत्र सौंपा.

महिला का इलाज महावीर कैंसर संस्थान में चल रहा है. इस मौके पर छपरा नगर के भाजपा अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री व्यवसायिक प्रकोष्ठ राजेश नाथ प्रसाद, किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा, समाजसेवी आशुतोष शर्मा, ध्रुव कुमार सोनी, बृजेश कुमार, विकास कुमार गिरी, मोनू सिंह के साथ-साथ काफी लोगों की उपस्थिति रही.

Saran: सारण संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती सिताब दियारा को नदी के कटाव से बचाने का स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास रंग लाया और 130 करोड़ से अधिक की लागत से रिंग बांध का निर्माण हुआ.

वर्ष 2017 के अक्टूबर में सिताब दियारा को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे नागरिकों के बीच श्री रुडी ने जो वादा किया था उसे पूरा किया. विलुप्त होने के कगार पर खड़े सिताब दियारा को बचाने के लिए 93 करोड़ की लागत से रिंग बांध के निर्माण संबंधी परियोजना के प्रस्ताव को बिहार सरकार से स्वीकृति दिलाते हुए योजना को पूरा किया गया.

साथ ही गांव में बिजली,पानी ,केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा म्यूजियम का निर्माण उस गांव में एम्बुलेंस,जल का उत्तम व्यवस्था आदि किया गया है. रिंग बांध निर्माण के लिए श्री रुडी ने जल, संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की सलाहकार समिति द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 40.4976 करोड़ की राशि का प्रस्ताव भी स्वीकार करवाया.

दरअसल इसके लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अलग-अलग मुलाकात कर सिताब दियारा को बचाने की बात कही थी और इसके लिए दोनों राज्य सरकारों का सहयोग मांगा था.


मालूम हो कि भारतीय संविधान में केन्द्र और राज्यों के मध्य संबंधों मे समन्वय व इनसे संबन्धित विवादित मुद्दों को सुलझाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर 1990 में अन्तर्राज्यीय परिषद् का गठन किया गया था.

यही नहीं मामला नदियों के कटाव से जूड़ा होने के कारण श्री रुडी ने इसके लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और सिताब दियारा को बचाने में उनका सहयोग मांगा. श्री रुडी के प्रयास और बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अब सिताब दियारा को बचाने के लिए रिंग बांध बनकर तैयार है.

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर बोन मैरो से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए ₹5 लाख स्वीकृत किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सारण के रिविलगंज स्थित खैरवार की रहने वाली किरण देवी जो बोन मैरो रोग से पीड़ित है, उन्हें बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 5 लाख की सहायता राशि स्वीकृत कराई गई है.

सांसद राजीव प्रताप के निर्देश पर भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल द्वारा पीड़ित के घर जाकर स्वीकृति पत्र परिवार के सदस्य के हाथो में दिया गया.

किरण देवी राय की उम्र 38 वर्ष है. उनके 4 छोटे छोटे बच्चे है.
पीड़ित के परिवार वालों ने कहा कि सांसद द्वारा यह दूसरी मदद है, जनवरी में भी 2 लाख रुपया  मिला था. इसके बाद शिष्टमंडल सदस्यों ने पीड़ित परिवार के लोगों से सांसद राजीव प्रताप रूडी से मोबाइल पर बात भी कराया गया.

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा ज़िले के 20 चयनित विद्यालयो को kyan यानी आधुनिक स्मार्ट क्लास का सिस्टम से जोड़ने के क्रम में छपरा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को भी इससे जोड़ दिया गया.

सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा इस तरह के उपकरण से बच्चों के आगे बढ़ने का मार्ग प्रस्तित होगा ,सांसद chhapra: द्वारा स्मार्ट सिस्टम के साथ साथ ट्रेनर भी भेजे गए है जो विद्यालय में जाकर वहां के शिक्षक को ट्रेनिंग देकर समझायेंगे ताकि वे बच्चों को सही से पढ़ा सकेंगे, इस सिस्टम में क्लास 1 से 11 तक का सभी विषय अंगेजी एवं हिंदी माध्यम में N C E R T सिलेबस है.

 

मंगलवार को बच्चों के बीच ट्रेनर ने पढ़ाया. शिक्षा के बढ़ावा के लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को विद्यालय के प्रधानाध्यापको ने कहा इस तरह के अच्छे कार्य से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा .


इस मौके प्रधानाचार्य रामानन्द प्रसाद देव, विद्यालय के गुरु जी एवं भैया बहन के बीच पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि ई सत्येन्द्र सिंह, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे.

Dariyapur: प्रखंड के जितवारपुर निवासी शिवपूजन पंडित की पत्नी कुंती देवी जो हृदय रोग और यादोपुर निवासी चन्द्रावती देवी पति चन्द्रदेव माझी जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं. इन दोनों महिलाओं को समुचित इलाज हेतु सारण के सांसद राजीवप्रताप रूढ़ि के प्रयास से क्रमशः 1.5 लाख और 80 हज़ार रुपये की राशि स्वीकृत हुई. ज्ञात हो कि इन मरीजों के इलाज के लिये स्थानीय कालीचरण सिंह, सच्चा राय , कृष्णानंद तिवारी ने सांसद श्री रूढ़ि को दूरभाष के माध्य्म से जानकारी मुहैया कराई थी. जिसको श्री रूडी ने गम्भीरता से लेते हुए इलाज की राशि आवंटित कराई.

इसी क्रम में बिहार भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह , अनिल सिंह, मो0 कमरुद्दीन अंसारी, चंदन सिंह ने पीड़ित के घर पहुच स्वीकृति पत्र सौपा. स्वीकृति पत्र पाते ही पीड़ित ने सांसद रूडी को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया.

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि श्री रूडी ऐसे कार्यो के प्रति दृढ़संकल्पित हैं. इस तरह के नेक कार्य उनके द्वारा निरन्तर किया जाता रहा है. ग्रामीणों से बातचीत करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि श्री रूडी को जानकारी मिलते ही ऐसे कार्यो के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं.

दरियापुर: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से काफी दिनों से जर्जर कटसा-सुतिहर सड़क का काया कल्प होगा. जल्द ही इस सड़क का निर्माण 2.99 करोड़ की लागत से होगा.इसके लिए स्वीकृति भी मिल गयी है. सांसद प्रयिनिधि राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कटसा से सुतिहार भाया पिरारी जो सड़क बहुत ही जर्जर हो गया था. जिससे राहगीरों को बहुत ही परेशानी होती थी. अब इस सड़क के लिए 2.99करोड़ रुपये की स्वीकृति हो चुकी है. जलधि इसका निर्माण शुरू होगा.

. वही राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह सड़क परसा से छपरा को जोड़ती है. जिससे दर्जनों गांव जैसे जितवारपुर, ख़िरीकियां, सुतिहार, डेरनी, लोहछा, ककरहट, इटवां महेशियाँ, सिसौनी, फुरसतपुर सहित अन्य गांवों के लोगो को लाभ मिलेगा. इस कार्य के लिये आस-पास के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.।

Chhapra: सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज को इलाज के लिए 2 लाख 71 हज़ार रुपये स्वीकृत किया गया है. यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से स्वीकृत करायी गयी है.

छपरा के दहियावां निवासी सन्तोष कुमार गुप्ता किडनी की बीमारी से ग्रसित है. जिसके बाद उनके किडनी प्रत्यारोपण के लिए सारण सांसद के प्रयास से 2 लाख 71 हज़ार की राशि स्वीकृत करायी है.

शनिवार को सारण सांसद कार्यालय में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व शिक्षाविद रामदयाल शर्मा ने सन्तोष कुमार को स्वीकृति पत्र प्रदान किया. स्वीकृति पत्र मिलने के बाद पीड़ित ने सारण सांसद का आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान, कार्यालय प्रभारी कमलेश कुमार सिंह, नगर महामंत्रि सुनिल कुमार आदि मौजूद रहे.