संतोष महतों ने की जदयू के राष्ट्रीय महासचिव से मुलाकात
Patna/Chhapra: सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह से संतोष कुमार महतो ने औपचारिक मुलाकात कर जिला और प्रमंडल स्तर के संगठन के कार्यकलापों पर चर्चा की.

उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दरौधा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए सिवान में जाकर जदयू प्रत्याशी के पक्ष मे अतिपिछड़ा समाज को गोलबंद करने का आदेश मिला है. वही प्रमंडलीय सम्मेलन त्योहारों के बाद कराने पर सहमती हुई है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले में बाढ़ की स्थिति का भी सांसद ने जानकारी ली और कहा की प्राकृतिक आपदा से सबको तकलीफ होती है. इसके लिये धैर्य से काम लेने की जरूरत है. सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा के समय हमेशा साथ खड़े हैं.

उक्त अवसर पर गंगा महतो, अनिल महतो, छोटन राय, रंगलाल महतो आदि मौजूद थे.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
                        
                        
                        
                        
                        