Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने मंच से अपने संबोधन में कहा कि पूर्व के प्रत्याशी को जब डॉ. सी.एन. गुप्ता ने हरा दिया, कोई नहीं मिला तो अब एक नाचने वाले को उम्मीदवार बना दिया गया है।

सम्राट चौधरी ने सभा में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गांव-गांव तक बिजली, सड़क और पानी पहुंचाया गया है। सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिले और वे नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि देने वाले बनें।

उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वे छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा की उम्मीदवार छोटी कुमारी के लिए चुनाव प्रचार करने रिविलगंज पहुंचे थें।  

Chhapra: सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के मुबारकपुर गाँव में तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई और हत्याकांड मामले में शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसके बाद छपरा परिसदन में उन्होंने कहा कि घटना घटी ये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम संवेदना व्यक्त करने आई थी.

उन्होंने कहा कि सरकार के दबाब में जिला प्रशासन धारा 144 का उल्लंघन कर रही है। अपराधी ने अपराध किया है। अपराधी को पकड़ कर जेल में डाला जाए और उसे स्पीडी ट्रायल चलाकर एक महीने में फांसी की सजा दिलाने का काम किया जाए.

उन्होंने कहा कि प्रशासन कुर्की के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। उन्हे कुछ तो बगल के राज्य से सीख लेना चाहिए. अपराधीको यदि ध्वस्त नहीं करेंगे तो कोई अपराधी सरेंडर करेगा क्या? अपराधी के घरों को ध्वस्त कीजिए. ये खानापूर्ति से सरकार नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि हम सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि ये सरकार पूरी तरह लापरवाह है। क्योंकि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और जिला प्रशासन भी उसी राह पर चल रही है। मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी देने, मृतक के परिवार को पच्चीस लाख रुपया मुआवजा देने की मांग उन्होंने राज्य सरकार से की।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, रंजीत सिंह , विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जनक सिंह, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू समेत अन्य लोगों उपस्थित थें।