मुम्बई: बॉलीवुड के दबंग खान, सलमान खान अब अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे है. सलमान ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक गीत जारी करने की बातें साझा की है. सलमान ने लिखा है कि ‘प्यार करोना’ नाम से एक गीत वे कल अपने नए यूट्यूब चैनल BeingSalmanKhan पर जारी करेंगे.

उन्होंने बताया है कि इस गीत को सलमान खान और हुसैन दलाल ने गाया है. वही संगीत से साजिद- वाजिद ने सजाया है.

टीज़र शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- ‘मैं अपने हैंडल से पोस्ट कर रहा हूं ताकि आपको पता चल सके कि मेरे यूट्यूब चैनल पर कल, मेरा क्या? यह हमारा है! गाना कल रिलीज होगा. आशा करता हूं आप इसे हैंडिल कर सकें’.

यहां देखे टीजर

‘शिकार तो सब करते है लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता’ यह डायलाग है सलमान खान की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ का. फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है. फिल्म का टेलर रिलीज हो गया है.

फिल्म का ट्रेलर बेहद रोमांचक है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इराक में फंसी भारतीय नर्सों को बचाने के लिए भारतीय स्पाई को मिशन पर भेजा जाता है.

यहाँ देखे ट्रेलर

फिल्म की पटकथा और निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया है. निर्माता आदित्य चोपड़ा यश राज फिल्म है. फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज हो रही है.

सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी इससे पहले फिल्म एक था टाइगर में साथ दिखी थी.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो. ट्रेलर में सलमान खान बेहद सीधा और मासूम एक दब्बू किस्म के लड़के के किरदार में दिख रहे है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है. 

फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, सोहेल खान और चाइनीज एक्ट्रेस झू झू लीड रोल में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर सलमा खान और सलमान खान हैं.

इस फिल्म को निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर रिलीज होगी.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

‘मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे करता है’ 90 के दशक के सुपरहिट रोमांटिक फिल्म ‘साजन’ का ये गाना आज भी लोग गुनगुनाते है. यही नहीं फिल्म के सभी गीत लोगों के दिलो दिमाग पर छाये है. फिल्म ‘साजन’ आज ही के दिन 25 साल पहले रिलीज हुई थी. 

30 अगस्त, 1991 को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे.  

फिल्म का संगीत इतना लोकप्रिय हुआ कि तब से लेकर आज भी लोग इसे गुनगुनाते है.

कुमार शानू और अलका याग्निक की आवाज़ में फिल्म का गीत ‘मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे करता है’ आज भी प्रेमी जोड़ियों को उनके प्रेम का इजहार कराता है.

यहाँ देखिये फिल्म ‘साजन’ के कुछ बेहतरीन नगमें-