#RunForUnity का छपरा में हुआ आयोजन, यहाँ देखे VIDEO
2018-10-31
Chhapra: शहर में पहली बार आयोजित रन फॉर यूनिटी को लेकर लोगों में उत्साह देखी गयी.कार्यक्रम की शुरुआत सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने झंडी दिखा कर किया.
इसके बाद पुरुषों की 12 किलोमीटर और महिलाओं की 6 किलोमीटर की दौर निर्धारित मार्ग पर शुरू हुई. बालिका वर्ग में ज्योति सिंह को पहला स्थान जबकि बालक वर्ग में सुनील कुमार यादव को प्रथम स्थान मिला है. आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने इस इवेंट का लाइव प्रसारण अपने फेसबुक पेज के माध्यम से आपतक पहुँचाया.
यहाँ देखें VIDEO
Chhapra: फूलों की बरसात के बीच गाजे बाजे से हुआ रन फॉर यूनिटी के धावकों का स्वागत