Chhapra:  पर्व त्योहारो में गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी हमेसा से आगे रही हैं।कई वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुंचकर उनकी मदद करती रही है.
क्लब के अध्यक्ष इरशाद अंसारी और सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब बड़े पर्व में चिन्हित परिवारों को राशन और रोजमर्रा की चीज़े उपलब्ध कराता है जिससे उनका पर्व खुशनुमा बीते. इस दौरान गरहितीर और शिव बाजार में चिन्हित जरूरतमंद लोगों को राशन और पर्व से सम्बंधित सामग्री दिया गया.ज्ञात हो की क्लब उन गरीब परिवार के बच्चों को तकनिकी पढ़ाई, महिलाओं और लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई का कोर्स भी प्रदान करेगा ताकि भविष्य उनका उज्जवल हो.
इस दौरान आईपीपी आलोक कुमार सिंह,अध्यक्ष इरशाद अंसारी, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, अवध बिहारी मौजूद थे.

छपरा: रोट्रेक्ट सारण के तत्वावधान में रविवार को सेमीनार का आयोजन किया गया. ‘प्रदूषित गंगा के बचाव एवम् निवारण’ विषयक इस सेमीनार का स्थानीय गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजन किया गया. 20160221_131047

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल तथा रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने दीप-प्रज्जवलित कर किया. 

 

रोट्रेक्ट सारण के तत्वावधान में आज स्थानीय गुरुकुल पब्लिक स्कूल में ‘प्रदूषित गंगा के बचाव एवम् निवारण’ विषय पर सेमीनार …

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

इस अवसर पर वक्ताओं ने गंगा की सफाई को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. इसके बाद सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.