Chhapra: पर्व त्योहारो में गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी हमेसा से आगे रही हैं।कई वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुंचकर उनकी मदद करती रही है.
क्लब के अध्यक्ष इरशाद अंसारी और सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब बड़े पर्व में चिन्हित परिवारों को राशन और रोजमर्रा की चीज़े उपलब्ध कराता है जिससे उनका पर्व खुशनुमा बीते. इस दौरान गरहितीर और शिव बाजार में चिन्हित जरूरतमंद लोगों को राशन और पर्व से सम्बंधित सामग्री दिया गया.ज्ञात हो की क्लब उन गरीब परिवार के बच्चों को तकनिकी पढ़ाई, महिलाओं और लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई का कोर्स भी प्रदान करेगा ताकि भविष्य उनका उज्जवल हो.
इस दौरान आईपीपी आलोक कुमार सिंह,अध्यक्ष इरशाद अंसारी, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, अवध बिहारी मौजूद थे.
0Shares
ADVT-J-ALANKAR-copy copy
A valid URL was not provided.