New Delhi: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को अब एक महीने से अधिक का समय बीत गया है. पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर इस आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट कर देश के गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की है.

एक के बाद एक दो ट्वीट के माध्यम से उन्होंने लिखा कि “मैं रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड हूँ, सुशांत के असामयिक निधन का अब एक माह से अधिक का समय बीत गया है. मुझे सरकार पर पूरा विश्वास है. उन्हें न्याय दिलाने के लिए आपसे सीबीआई जांच की मांग करती हूँ.