नयी दिल्ली: असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई समिति की बैठक के बाद लिस्ट जारी की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने बैठक के बाद पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि असम के 126 सीटों में हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आज हमने इनमें से 88 नामों पर फैसला कर लिया है. वही पश्चिम बंगाल में अपने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट-list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_1_09.03.2016

list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_2_09.03.2016 2 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_3_09.03.2016 3 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_4_09.03.2016 4 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_5_09.03.2016 5