Chhapra: रक्षाबंधन का पावन त्योहार नजदीक है और इसको लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। शहर के प्रमुख बाजारों जैसे गुदरी, हथुआ मार्केट, मुनिसफल चौक आदि में राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। हर तरफ रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियां ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही हैं।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

 

बच्चों की पसंद बनी कार्टून राखियां

दुकानदारों का कहना है कि शुरुआत में ग्राहक केवल देखने आ रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे खरीदार भी आने लगे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि इस बार खासतौर पर बच्चों वाली राखियों की काफी मांग है। छोटा भीम, डोरेमॉन, मोटू-पतलू, स्पाइडरमैन जैसी कार्टून कैरेक्टर्स वाली राखियां छोटे बच्चों को खूब लुभा रही हैं।

दुकानदार बताते हैं कि बच्चे खुद आकर अपनी पसंद की राखी चुन रहे हैं। बच्चों की राखियों में रंग-बिरंगे डिजाइन, लाइट्स और म्यूजिक वाले वेरिएंट भी आ गए हैं, जो उन्हें और भी खास बना रहे हैं।

इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा

वहीं, बड़ों के लिए पारंपरिक राखियां, कुंदन, मोती और ज़री के काम वाली राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है और यह त्योहार हर साल नए उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस बार भी लोग पूरी तैयारी में हैं। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा।

छपरा: रक्षाबंधन के दिन सारण की महिलाओं एवं बच्चियों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने एक आकर्षक तोहफा दिया है.

जिला प्रशासन ने 18 अगस्त को सारण की बहनों की सुविधा के लिए प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक निःशुल्क बस सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया है. शहर के एकता भवन से दो बसें अलग-अलग रुट के लिए प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चियों के लिए शहर के सभी सिनेमा हॉल में निःशुल्क मैटिनी शो (3 से 6 बजे तक) दिखाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए उन्होंने महिलाओं को एक पहचान पत्र के साथ आने का आग्रह किया है.

जिलाधिकारी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर पर्यावरण की समृद्धि के लिए बहनों से वृक्षारोपण करने का भी आह्वान किया है.

निःशुल्क बस सेवा का रुट-मैप

पहली बस:- एकता भवन- थाना चौक- मौना चौक- कटहरीबाग़- गांधी चौक- भिखारी चौक- मुफ्फसिल थाना- नेवाजी टोला चौक- सांढा ढ़ाला- ओवरब्रिज होते हुए पुनः एकता भवन.

दूसरी बस:- एकता भवन- दरोगा राय चौक- भगवान बाजार- गुदरी- ब्रह्मपुर- सरकारी बस स्टैंड- नगरपालिका चौक होते हुए पुनः एकता भवन.