New Delhi: भारतीय वायु सेना फ्रांस से ख़रीदे गए राफेल विमान को अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है.

आगामी 10 सितम्बर को राफेल विमान को वायुसेना में शामिल किया जायेगा.

रक्षा मंत्रालय के अनुसार राफेल विमान 17 स्क्वार्डन का हिस्सा होगा. इस को लेकर अम्बाला के एयर फ़ोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरंस पर्ली मुख्य अतिथि होंगे.

New Delhi: फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप ने भारत के लिए उड़ान भर दी है. राफेल विमान बुधवार यानी 29 जुलाई को हरियाणा के अम्बाला स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे.

राफेल को अगले महीने को वायुसेना में शामिल किया जाएगा. राफेल 10 घंटे की दूरी तय करने के बाद सयुंक्त अरब अमीरात में फ्रांस के एयरबेस अल धफरा एयरबेस पर लैंड करेगा. अगले दिन राफेल विमान अम्बाला के लिए उड़ान भरेगा.  

भारतीय वायु सेना के पायलट जिन्होंने राफेल विमान के उड़ान की ट्रेनिंग ली है वही विमान उड़ाकर लेकर भारत आएंगे. 29 जुलाई को राफेल विमान अम्बाला पहुंच जाएंगे. राफेल को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में अगस्त में शामिल किया जाएगा.