Chhapra: मुख्यमंत्री के द्वारा करोना उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता अभियान के तहत विडियो कॉफ्रेंसिंग एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला स्तर से पंचायत स्तर तक के जन प्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण के साथ सीधा संवाद किया गया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि करोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है. लोगों में भी जागृति आयी है. 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग, गर्भवती महिलायें, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे और किसी अन्य प्रकार के बिमारी वाले व्यक्ति को विशेष बचाव की जरूरत है. लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें. साफ-सफायी पर ध्यान दें. सैनिटाइजर का उपयोग किया जाय.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक-1 में अब जनप्रतिनिधिगण की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गयी है. लोगों को दो गज की दूरी बनाये रखने और फेसमास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाय.

मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में बाद जिलाधिकारी के द्वारा सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्डों के वरीय प्रभारियों को सभी प्रखण्डों में भ्रमण कर आम लोगों को मास्क पहनने हेतु प्रेरित करने और सघन जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया. पदाधिकारी क्वारंटीन केन्द्रों का भी भ्रमण करें और वहाँ आवासित लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछें तथा सभी लोगों को मास्क लगाने की सलाह दें.

मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सहायक समाहर्त्ता वैभव श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पार्षद, प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, प्रमुख, उपप्रमुख एवं पंचायत स्तर पर मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा नगर पंचायत स्तर पर भी जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर शहर के मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की प्रतिष्ठित महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा, महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा, एंजल पैड बैंक के नवीन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम का स्वागत एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्षा अर्चना किशोर द्वारा अतिथियों को पौधा प्रदान कर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा ने कहा कि संस्था का यह कार्य निश्चित रूप से किशोरियों में आत्मविश्वास का संचार करेगा, ऐसे कार्यक्रम लगातार अंतराल पर होते रहने चाहिए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मित्र समूह की अध्यक्षा रिंकी मिश्रा ने बताया कि महिला मित्र समूह हमेशा से ऐसे कार्यक्रम के साथ रही है और भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम को जलालपुर में भी करने की बात कही.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहर की महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन पर विस्तॄत जानकारी दी गई.


कार्यक्रम में डॉ ओझा ने बताया कि लड़कियों को महीने के उन खास दिनों में किशोरियो को मिथक पर ध्यान नही देना चाहिए बल्कि आत्मविश्वास के साथ बेबाकी से माहवारी संबंधी समस्याओं को दूर करना है। हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है संस्था के प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुँचाना होगा.

माहवारी स्वच्छता के उद्देश्यों के साथ संस्था सतत करेगी जागरूकता कार्यक्रम

विदित हो कि संस्था माहवारी स्वच्छता के लिए ही ऐंजल पैड बैंक के माध्यम से जरुरतमंदो को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराती है. महिलाओं के स्वास्थ और सशक्तता ही स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया अभियान की कोशिश है.


गाँव-गाँव तक इस अभियान को पहुँचाने की कोशिश की जायेगी।माहवारी स्वच्छता के उद्देश्यों के साथ संस्था सतत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी, उक्त बातें संस्था के भवर किशोर ने कही.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय से दीपशिखा कुमारी,खुशबू कुमारी,प्रीति कुमारी, निक्की कुमारी, पूजा कुमारी, पूजा गोस्वामी, विवेक कुमार गुप्ता ऋचा, शिंपी, सुनीता, धंर्मेन्द्र व संस्था से जयश्री, प्रीति, पूजा, कंचन, शालिनी, अनिता, कबड्डी खिलाड़ी कोमल का योगदान अहम रहा, जबकि मंच संचालन अध्यक्षा अर्चना किशोर ने किया.

Chhapra: इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सारण ब्रांच के द्वारा होली फादर स्कूल में शिक्षक सम्मान एवं बच्चों के दांतो के रखरखाव संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया गया.

READ ALSO: गोताखोरी के लिए नहीं है पर्याप्त संसाधन, हादसों के बाद बुलानी पड़ती है NDRF की टीम

बच्चों के दांतो के रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बच्चों को कॉपी पेंसिल आदि का वितरण किया गया.

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित करने वालों में डॉ विवेक कुमार, डॉक्टर ओपी गुप्ता, डॉक्टर सुधांशु सौरव आदि थे.