Chhapra: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सारण के तत्वावधान में शहर के हेजलवुड स्कूल में एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में नई शिक्षा नीति के ऊपर चर्चा की गई. इसके बाद कोर कमिटी के सदस्यों ने 19 अक्टूबर को नई शिक्षा नीति पर सेमिनार कराने का निर्णय लिया. इस सेमिनार में नई शिक्षा नीति के ऊपर चर्चा की जाएगी. साथ ही साथ इसके विभिन्न बिंदुओं पर विशेष रूप से सभी स्कूल अपनी अपनी बात रखेंगे.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा उत्थान न्यास समिति के राष्ट्रीय सचिव अतुल भाई कोठारी होंगे. साथ ही विद्वत परिषद् के बिहार झारखण्ड प्रभारी रामदयाल शर्मा मौजूद रहेंगे. 

इस कार्यक्रम में जिला भर के स्कूल के प्राचार्य संचालक शामिल होकर शिक्षा नीति के प्रति अपने विचार रखेंगे वह इसकी कमियों को दूर करने के लिए मांग रखेंगे. कोर समिति की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सीमा सिंह, सेंट जोसेफ अकादमी के सचिव डॉ देव कुमार सिंह, आरडीएस के निदेशक जगदीश सिंह, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह, हैजलवुड स्कूल के निदेशक बी सिद्धार्थ उपस्थित थे.

नई शिक्षा नीति से निजी विद्यालय के स्वायत्तता पर खतरा: डॉ देव सिंह

सेमिनार को लेकर सेंट जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति से निजी विद्यालय के स्वायत्तता पर खतरा है. इस सेमिनार के माध्यम से सरकार से मांग की जाएगी कि निजी विद्यालयों की स्वायत्तता कायम रहे. क्योंकि वर्तमान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में निजी विद्यालयों का बड़ा योगदान है. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे नई शिक्षा नीति पढ़ें और समझें , किस प्रकार यह विद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को खत्म करेगी. उनके बच्चों में आवश्यक प्रतिभा का विकास बाधित होगा क्योंकि स्कूल का प्रभावी नियंत्रण शैक्षणिक वातावरण पर नहीं रह जाएगा.

A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सह वात्सल्य प्ले स्कूल की निदेशक सीमा सिंह को बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में एक्सीलेंस ऑफ एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस अधिवेशन में भारत के 30 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. जिसमें सारण से सीमा सिंह को भी बुलाया गया था.

एक्सीलेंस सम्मान मिलने पर सारण ज़िला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष सीमा सिंह ने जिले के सभी स्कूलों व इसके सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी के विश्वास की वजह से बेंगलुरु में उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ हौ. उन्होंने कहा कि यह सम्मान सारण जिले के लिए एक सम्मान की बात है.

इसे भी पढ़ें:सराहनीय कार्य के लिए सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय अधिवेशन में सीमा सिंह ने नई शिक्षा नीति 2019 पर अपने विचार रखे. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक के एडीजीपी भास्कर राव समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.