Patna:यदि आप IAS की तैयारी करने के लिए इच्छुक हैं. राजधानी पटना में स्थित परफेक्शन आईएस संस्थान द्वारा आगामी 19 नवंबर से यूपीएससी परीक्षा के लिए नये बैच को शुरू किया जाएगा.

परफेक्शन आईएस के निदेशक चंदन प्रिये ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के लिए छात्र यहां 2 साल की अवधी वाले कोर्स में नामांकन करा सकते हैं. यहां छात्रों को यूपीएससी की बेहतर तैयारी कराई जाएगी.साथ ही छात्रों को साक्षात्कार के लिए भी तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से परफेक्शन आईएस संस्थान द्वारा छात्रों को यूपीएससी की तैयारी कराकर बेहतर परिणाम दिए जाते हैं.

उन्होंने बताया कि हर साल आईएएस बनने का सपना पाले में बिहार से हज़ारो छात्र बाहर जाकर तैयारी करने जाते हैं. लेकिन उनमे से कुछ ही को सफलता मिल पाती है. अब आईएएस की तैयारी करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. अब आसानी से पटना में भी आईएएस की तैयारी की जा सकती है.

Hajipur: हाजीपुर के कुमार सत्यम ने BPSC की परीक्षा में सफतला हासिल कर वैशाली जिले का नाम रौशन किया है. सत्यम ने BPSC परीक्षा में 1295वां रैंक हासिल किया था. हाजीपुर निवासी इस होनहार छात्र ने हाजीपुर स्थित PERFECTION IAS कोचिंग में ही पढ़ाई करते हुए 2015 में हुई BPSC परीक्षा की तैयारी की थी.

सत्यम की सफलता के बाद संस्था के निदेशक ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि यह छात्र के परिश्रम का फल है.

गौरतलब है कि शनिवार की शाम बिहार लोक सेवा आयोग ने 56वीं, 57वीं, 58वीं व 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया.

आयोग के अनुसार, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर 1914 उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में रखा गया था.

Patna: बिहार में आईएएस और BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को परफेक्शन आईएएस कोचिंग संस्थान आर्थिक छूट दे रहा है . इस संस्थान में नामांकन कराने वाले छात्रों को अब कोचिंग फी में राहत दी जा रही है.

संस्थान के निदेशक ने बताया कि प्रथम 25 छात्रों को संस्थान के पटना सेंटर में नामांकन कराने पर फी में 25% की छूट दी जाएगी. उन्होंने बताया कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा के साथ मुख्य परीक्षा व टेस्ट सीरीज के लिए कुल चार्ज ₹25000 था, लेकिन इसे कम करके 15000 कर दिया गया है.

वही यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, टेस्ट सीरीज आउट स्टडी मटेरियल का कुल चार्ज 60 हज़ार था, इसे घटाकर 50 हज़ार कर दिया गया है. वहीं ऑप्शनल सब्जेक्ट का चार्ज 15000 था उसे भी घटाकर 10000 कर दिया गया है.