pankaj tripathi

Bollywood: अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम हैं। थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पंकज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया। आज भले ही पंकज त्रिपाठी को किसी परिचय की जरूरत न हो, लेकिन कुछ साल पहले तक हालात कुछ और ही थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष और इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी शेयर की।

मैं तो चाहता हूं कि कुछ बदलाव आए, लेकिन नहीं आ पा रहा है- pankaj tripathi 

हालिया बातचीत में उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो वह बोले, “मैं तो चाहता हूं कि कुछ बदलाव आए, लेकिन नहीं आ पा रहा है। पता नहीं क्या दिक्कत है। कुछ तो होना चाहिए यार कि लगे कि मैं सफल हूं। ये मेरे दिमाग में तो होना चाहिए। मैं तो चाहता हूं कि दिमाग पर सफलता हावी हो। थोड़ा तो आना चाहिए ना, कोई केमिकल लोचा है।”

अभिनय मेरे लिए एक जुनून है- पंकज त्रिपाठी 

बातचीत में उन्होंने कहा, “हम केवल अभिनय के लिए नहीं जीते। असल में हमें एक संतुलित जीवन जीना है और उस जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए हम अभिनय करते हैं। अभिनय मेरे लिए एक जुनून है, जो साथ ही कुछ आमदनी भी देता है ताकि परिवार की बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें। मगर हममें से कई लोग इसे नहीं समझते और काम की दौड़ में जरूरत से ज्यादा उलझ जाते हैं। खुद मैं भी कभी इस दौड़ में संतुलन खो बैठा था। अब उसी संतुलन को फिर से पाने की कोशिश कर रहा हूं।”

हम बिहार थे, तो ज्यादातर पानवाला, दूधवाला, दरबान या गुंडा जैसे किरदारों के लिए ही बुलाए जाते थे 

पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर के शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए बताया कि साधारण पृष्ठभूमि के कारण उन्हें अक्सर सीमित और रूढ़िबद्ध भूमिकाएं ही ऑफर होती थीं। उन्होंने कहा, “हम बिहार से थे, तो जब भी ऑडिशन के लिए बुलाया जाता, तो ज्यादातर पानवाला, दूधवाला, दरबान या गुंडा जैसे किरदारों के लिए ही बुलाते थे। लोग हमें एक ही खांचे में देखना पसंद करते थे। फिर एक दिन मैंने अपनी दाढ़ी कटवा ली, और जब कास्टिंग वालों ने मेरा बदला हुआ रूप देखा, तो उनकी सोच भी बदली। इसके बाद जब ‘मसान’ आई, तो चीजें वाकई बदलने लगीं और मुझे अलग तरह के किरदार मिलने लगे।”

मेरे लिए अभिनय करने वाला हर कलाकार सिर्फ एक कलाकार होता है, न बड़ा, न छोटा

जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी किसी बड़े अभिनेता के साथ काम करते समय घबराहट महसूस हुई है, तो उन्होंने बड़ी सादगी से जवाब दिया, “कभी नहीं। जब मैं बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) से मिला, तब भी कोई घबराहट नहीं थी। मैं बस देख रहा था कि अच्छा, यही हैं बच्चन साहब। इसी तरह जब रजनीकांत जी से मिला तो मन में बस एक ही ख्याल था कि एक अभिनेता दंतकथा कैसे बन जाता है। मेरे लिए अभिनय करने वाला हर कलाकार सिर्फ एक कलाकार होता है, न बड़ा, न छोटा।”

Entertainment Desk:  बिहार के जाने माने गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म #Super30 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को अबतक 92 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.

फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता ऋतिक रौशन निभा रहे है. फिल्म के ट्रेलर में आनंद कुमार के संघर्ष को दिखाया गया है. कैसे उन्होंने गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया और उन्हें आईआईटी जैसे कठिन परीक्षा में सफलता दिलाई.

चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

फिल्म के निर्माता Nadiadwala Grandson Entertainment, Phantom Films और Reliance Entertainment है. वही निर्देशन Vikas Bahl ने किया है. फिल्म के मुख्य कलाकार Hrithik Roshan, Mrunal Thakur, Pankaj Tripathi, Nandish Singh और Amit Sadh है. फिल्म July 12 को रिलीज होगी.

जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, ASI समेत 3 घायल

यहाँ देखें फिल्म का ट्रेलर