ब्राजील के रियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम दमदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. पूल-बी के एक तीसरे लीग मैच में भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं जिसमें दो में उसे जीत मिली है जबकि जर्मनी के खिलाफ मैच में टीम को 1-2 से हार मिली थी.

भारत की ओर से वीआर रघुनाथ और रुपिंदर पाल सिंह ने अब तक सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम का रियो में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. अब देखना होगा कि आगे की मैचों में टीम कैसा प्रदर्शन करती है. इस टीम से देश को पदक की उम्मीद है.

रियो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले मुकाबले में ऑयरलैंड को 3-2 से हराकर जीत का आगाज़ किया. दोनों टीमों के बीच हुए गेम में अंतिम मिनट तक रोमांच बना रहा. टीम इंडिया की तरफ से रुपिंदर पाल सिंह ने 2 गोल और रघुनाथ ने 1 गोल किया.

भारत का अगला मैच जर्मनी से है जो काफी मज़बूत टीम मानी जाती है. भारत और जर्मनी के बीच अगला मुकाबला 8 अगस्त को होना है. ओलंपिक में भारतीय हॉकी ने चार साल पहले भी क्वालीफाई किया था लेकिन टीम इंडिया आखिरी पोजिशन पर रही थी.

भारतीय टीम के पूल में पिछले बार की चैंपियन जर्मनी, उपविजेता नीदरलैंड, अर्जेंटीना, कनाडा और पेन अमेरिका की टीमें हैं. ज़ाहिर है भारत को इन मज़बूत टीमों से भीड़ना है तो मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

फोटो साभार: क्रिकेटर मनोज तिवारी के ट्विटर हैंडल से