ब्राजील के रियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम दमदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. पूल-बी के एक तीसरे लीग मैच में भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं जिसमें दो में उसे जीत मिली है जबकि जर्मनी के खिलाफ मैच में टीम को 1-2 से हार मिली थी.
भारत की ओर से वीआर रघुनाथ और रुपिंदर पाल सिंह ने अब तक सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम का रियो में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. अब देखना होगा कि आगे की मैचों में टीम कैसा प्रदर्शन करती है. इस टीम से देश को पदक की उम्मीद है.