Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के चलाए जा रहे D EL ED प्रशिक्षण कार्यक्रम की लंबित कक्षाएं जल्द प्रारंभ होगी.

एससीईआरटी द्वारा सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों की लंबित कक्षाओं को जल्द से जल्द प्रारंभ करने का निर्देश सभी केंद्र संचालकों को दिया गया है.

31 मार्च 2019 तक सभी अप्रशिक्षित शिक्षक होंगे प्रशिक्षित

एससीईआरटी के निदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के सचिव के पत्र के अनुसार 31 मार्च 2019 तक सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की समय सारणी निर्धारित की गई थी. जिसके आलोक में D EL ED

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षुओं का लंबित संपर्क कक्षा जल्द से जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है.

पत्र में यह भी कहा गया है कि एक सेमेस्टर के लिए 25 कक्षाएं निर्धारित है इसी के आधार पर सेमेस्टर के अनुरूप कक्षाएं चलेगी.

वही प्रशिक्षकों के संबंध में पूर्व के प्रशिक्षकों को सेमेस्टर वाइज कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उनकी सूची की भी मांग की गई है.