छपरा:सारण के पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने शहर के राजेन्द्र कॉलेज उद्यान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी यादव ने कहा कि प्रकृति ईश्वर का अनुपम उपहार है. इसे संरक्षित करने के लिये समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा.

दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सह पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के कोर्ष को-कॉर्डिनेटर प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्य की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिये आगे आने की अपील की.

पत्रकार श्री रस्तोगी विगत कई वर्षों से पत्रकारिता के अतिरिक्त विभिन्न पत्रकार यूनियन व इंटरनेशनल स्वयं सेवी संगठन लियो क्लब के साथ जुड़ कर सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते आये हैं. सामाजिक संस्था लियो क्लब और लायंस क्लब से जुड़कर उन्होंने जागरूकता के कई कार्यक्रमों को सफल बनाया है.

इनका चयन हाल ही में एक मीडिया हाउस में बतौर रिपोर्टर/कंटेंट एडिटर के तौर पर हुआ है. धर्मेन्द्र इसे अपने कैरियर की उपलब्धि के तौर पर देखते है और राजेंद्र कॉलेज से पत्रकारिता व जनसंचार विभाग से स्नातक की डिग्री लिए हुए हैं जो इसका स्टूडेंट होना भी अपने लिये गौरव मानते हैं.

अपने कार्यों नयी दिशा देने के उद्देश्य से उन्होंने कॉलेज के राजेन्द्र उद्यान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को एक कदम आगे बढ़ाया.
इस अवसर पर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राजीव कांत पाठक,राजनीतिक विभाग के प्राध्यापक सह राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर डॉ विभु कुमार,नवीन कुमार मुन्नू, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: स्थानीय जिला परिषद सभागार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सारण इकाई की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पत्रकार हित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. सदर से लेकर प्रखंड से आए सभी सदस्यों ने अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखा. नए वर्ष की पहली बैठक में सदस्यों में उत्साह दिखा.

संगठन के महासचिव राकेश कुमार सिंह बताया कि संगठन को सशक्त बनाने मजबूती प्रदान करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. पत्रकार हित से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी को अपनी बातों को रखने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि बैठक में सदस्यों ने हर प्रखंड में संगठन का एक कार्यालय, स्मारिका का प्रकाशन, संगठन के अपनी वेबसाइट की लॉन्चिंग, होली मिलन का आयोजन, ग्रुप बीमा कराने पर चर्चा हुई और समर्थन मिला, पुण्यतिथि और जयंती कैलेंडर, पत्रकारों के लिए कार्यशाला और सेमिनार का आयोजन, सदस्यता शुल्क, पत्रिका का प्रकाशन, पत्रकार कल्याण कोष तथा आगामी वर्ष में संगठन द्वारा किये गए कार्यों पर चर्चा हुई.

बैठक की अध्यक्षता नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने की. बैठक में ठाकुर संग्राम सिंह, कमलाकर उपाध्याय, राजीव रंजन, पंकज कुमार, संतोष कुमार बंटी, धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, नदीम अहमद, धनंजय सिंह तोमर, सुरभित दत्त, मनोरंजन पाठक, कबीर अहमद, दिलीप कुमार पांडे, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद तिवारी, विनोद कुमार सिंह, हरिकिशोर सिंह, जितेंद्र कुमार, विनीत कुमार, संजीव कुमार, दिनेश कुमार सिंह,

रोशन राज तिवारी, प्रमोद कुमार टुन्ना, गणपत आर्यन, जयशंकर प्रसाद, विजय कुमार उर्फ पप्पू, संजीव शर्मा, विजय कुमार, बसंत कुमार सिंह, संजय सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, तीर्थराज शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, राहुल कुमार सिंह, मनोकामना सिंह, कुलदीप कुमार, संजय कुमार ओझा, कृष्ण कुमार गुप्ता, संजय कुमार सिंह, रवि सागर, मिथिलेश कुमार सिंह, सोहन ठाकुर, सुनील प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, अमन कुमार, विकास कुमार, अनुज कुमार प्रतीक, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार यादव, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

Chhapra: नवरात्र के दौरान पूजा-पंडालों के दर्शन करने निकले लोगों को राहत पहुँचाने और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया की सारण इकाई के द्वारा निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गयी है.

नगरपालिका चौक पर लगाये गए इस निःशुल्क प्याऊ का बुधवार को सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पानी का व्यवस्था कर पत्रकारों ने एक बेहतर कदम उठाया है. जिला प्रशासन इस पुनीत कार्य में सहयोग करेगा.

इस अवसर पर एनयूजेआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी, पंकज कुमार, अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, महासचिव राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, बिपिन बिहारी, सुरभित दत्त, धनञ्जय सिंह तोमर, धर्मेन्द्र रस्तोगी, धनंजय कुमार, कबीर अहमद, डॉ सुनील प्रसाद, बिपिन मिश्रा, अमित रंजन, विकास कुमार, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का प्रदेश अधिवेशन 12 अगस्त को छपरा में आयोजित किया जाएगा. आयोजन को लेकर रविवार को जिलाध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हकि जिसमे अधिवेशन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया.

आयोजन की सफलता के लिए सर्वसम्मति से विभिन्न उप समितियां बनाई गयी. संरक्षक मंडल में वरीय पत्रकार डॉ एचके वर्मा, राकेश कुमार सिंह, डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव व राजेश पांडेय. जबकि आयोजन संयोजक राकेश कुमार सिंह (बनियापुर) व सह संयोजक ज़ाकिर अली, कमलाकर उपाध्याय, मनोरंजन पाठक व मुकेश कुमार सोनू को बनाया गया है.

यूनियन के जिला महासचिव धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी करेंगे.

अधिवेशन में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव और प्रदेश व जिले के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे. वही बिहार के सभी जिलों के पत्रकार डेलीगेट के रूप में सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे.

छपरा: विगत कुछ दिनों से देश भर में पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों की घटना से केंद्र सरकार को अवगत कराने के उद्देश्य से तथा मीडिया आयोग के गठन की मांग को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के सारण जिला इकाई ने बुधवार को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा.

संगठन के जिला इकाई के अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह ने बताया कि पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले से पत्रकारिता जगत में असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में बिहार में चार पत्रकारों की हत्या हुई है. साथ ही करीब डेढ़ दर्जन पत्रकारों पर जानलेवा हमले हुए हैं. अधिकांश मामलों में माफिया तत्वों का हाथ और सत्ता संरक्षित अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की उदासीनता और लापरवाही से किसी भी मामले में कारगर कार्यवाई नहीं हो पाई है. बिहार में पत्रकारों के लिए स्वतंत्रता के साथ काम करना मुश्किल हो गया है.

वही महासचिव धर्मेंद्र रस्तोगी ने कहा कि देश के नेताओ को अपनी सुरक्षा और वेतन भत्ता बढ़ाने के लिए सभी एकजुट हो अपना वेतन या सुरक्षा बढ़ा लेते है. जबकि दूसरी तरफ दिन रात काम करने वाले पत्रकारों को न ही उचित मानदेय मिलता है और न ही सुरक्षा. जब तक हमलोग अपनी एकता नही दिखाएंगे तब तक सरकार सुरक्षा प्रदान नही कर सकती है. ऐसे में सरकार अविलंब ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ पारित और लागू करें. स्वतंत्र और स्वस्थ पत्रकारिता के लिए अप्रसांगिक हो चुके प्रेस काउन्सिल ऑफ़ इंडिया की जगह मीडिया काउंसिल तथा मीडिया आयोग का गठन करें. यह आयोग पत्रकारों की सुरक्षा के साथ ही उनके जॉब की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें.

ज्ञापन सौपने वालों में संगठन के प्रदेश सचिव पंकज कुमार, जिला सचिव कमलाकर उपाध्याय, प्रभात किरण हिमांशु, धनंजय कुमार, विकास कुमार आदि शामिल थे.

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई), बिहार की ओर से सोमवार को  नगरपालिका चौक पर धरना का आयोजन किया गया.

इस धरने की जानकारी देते हुए संघ के जिला महासचिव धर्मेंद्र रस्तोगी ने बताया कि पत्रकार हित के विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कार्यकारिणी के अह्वान पर यह धरना आयोजित किया जा रहा है. 

धरना के माध्यम से राज्य और देश मे अविलम्ब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,  सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सख्त से सख्त सजा देने, राज्य सरकार द्वारा स्व रंजन के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने तथा पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी.

धरना के बाद स्थानीय जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन भी दिया जाएगा. जिनमें  इन मांगों का उल्लेख होगा.

पटना: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई), बिहार की प्रदेश कार्यसमिति की शनिवार को हुई बैठक में सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की निर्मम हत्या पर आक्रोशपूर्ण दुख व्यक्त किया गया. बैठक में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले औऱ हिंसा की घटनाओं पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की गई.

एनयूजेआई, बिहार के प्रदेश महासचिव राकेश प्रवीर और अध्यक्ष आर के बिभाकर ने बताया कि बैठक में वर्तमान हालात की चर्चा के बाद ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ की तीव्र आवश्यकता महसूस की गई. पत्रकार सुरक्षा कानून को बनवाने और उसे सख्ती से लागू कराने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने हेतु राज्यव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई कि हत्या के शिकार सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन के पीड़ित परिजनों को राज्य सरकार और ‘हिन्दुस्तान प्रबंधन’ अविलम्ब 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दें.

पत्रकार हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने तथा राज्य सरकार द्वारा अब तक मुआवजा की घोषणा नहीं किए जाने पर जहां दुख व्यक्त किया गया वहीं तय किया गया कि आगामी 13 जून, 2016 को प्रदेश के सभी जिलों में धरना का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा. इस ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलम्ब लागू करने, हत्या के शिकार पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को 25 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने, पत्रकार हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारों को अविलम्ब सजा दिलाने और पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जायेगी.

इसके पूर्व 10 जून, 2016 को एनयूजेआई, बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल हिन्दुस्तान प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंप कर हत्या के शिकार पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा, मृतक पत्रकार के बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने और उनकी शेष सेवा अवधि का पूर्ण वेतन उनकी पत्नी को प्रति माह देने की मांग की जायेगी.

{साभार: DNMS}

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन (NUJI) की छपरा इकाई द्वारा स्थानीय जन्नत पैलेश में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े जाने-माने पत्रकारों ने हिस्सा लिया.

होली मिलन के मौके पर सबने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. सब ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की अग्रिम शुभकामनायें दी. कार्यक्रम में गीत-संगीत और नृत्य के साथ होली और चैता गायकी का सभी लोगों ने खूब लुत्फ़ उठाया.

पत्रकारों को मिला सम्मान

NUJl के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया. विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द को बढ़ाता है. हम सबको आनंद के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए. उन्होंने सभी पत्रकार, NUJI के सदस्यों और सारणवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

यहाँ देखे वीडियो: 

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया (NUJI) छपरा के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम की झलकियाँ. देखिये वीडियो

Posted by Chhapra Today on Sunday, March 20, 2016

होली मिलन के इस कार्यक्रम में पत्रकार पंकज कुमार, विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अमित रंजन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जाकिर अली, अलोक जायसवाल, संतोष बंटी, राजू जायसवाल, प्रभात किरण हिमांशु, सुरभित दत्त, कमलाकर उपाध्याय, बिपिन बिहारी, कबीर अहमद, मनोरंजन पाठक, मुकुंद सिंह, अमन कुमार, विकास कुमार, किशोर कुमार, मुकुंद सिंह, जितेंद्र कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, रंजीत भोजपुरिया,संजय कुमार, प्रभाष रंजन एवं अन्य सम्मानित पत्रकार सम्मिलित हुए.

कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र रस्तोगी ने किया.