Sports Desk: वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो सका. अब यह मैच बुधवार को वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था.

मैच जब रुका तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. विलियम्सन ने 95 गेंदों का सामना कर 67 रन बनाए.

क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट मार्टिन गप्टिल के रूप में खो दिया है.

एकदिवसीय इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में इंडिया का सामना कर रही है.

विश्व कप के लीग मैचों में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम का सामना कुल 8 बार हुआ है. इसमें टीम इंडिया ने तीन बार जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है. वही एक मैच रद्द हुआ था.

सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में है और अब तक के टूर्नामेंट में टूर्नामेंट के 8 मैचों में उन्होंने 647 रन बनाए हैं. जबकि कप्तान कोहली ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं. वही मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और चार मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. जबकि जसमीत बुमराह ने 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.

नागपुर: टी-20 विश्व कप के पहले सुपर 10 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 126 रन बनाये. भारत के सामने 127 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट हो गयी.  

भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही और महज 3 ओवर के अंदर 3 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए. रोहित शर्मा 5 रन, शिखर धवन और सुरेश रैना ने 1-1 रन बना पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज़ पर आये युवराज ने भी कुछ खास नही कर पाए और महज 4 रन पर आउट हो गये. 5 ओवर के समाप्ति पर भारत का स्कोर महज 26 के निजी स्कोर पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को सँभालने की कोशिश की सबसे अधिक 30 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया.

 

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नही रही मैच के पहले गेंद पर छक्का लगाने वाले मार्टिन गप्टिल अगले ही गेंद पर आश्विन के शिकार बने और 6 रन बनाकर आउट हो गये. केन ने 8, मुरोन ने 7, एंडरसन ने टिक कर खेला और 42 गेंद में 34 रन की पारी खेली. टेलर 10, ग्रांट 9 रन बनाये. रोंची 19 रन और नाथन शून्य पर नाबाद लौटे.

भारत की और से शानदार फ़ील्डिंग की बदौलत 2 रन आउट किये. आश्विन, नेहरा, बुम्रह, रैना और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए. पंड्या को कोई भी विकेट नही मिला.