टाटा मोटर्स ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5 को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 पेश किया. ये कार Tata Zica की तर्ज पर तैयार किया गया है. Tata Kite 5 बाज़ार में Indigo eCS को रिप्लेस करेगी. इस कार को प्रोडक्ट लाइन-अप में Tata Zest से नीचे रखा जाएगा. Tata Kite 5 में भी उसी 1.05-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जिसका इस्तेमाल कंपनी Tata Zica में भी कर रही है. गाड़ी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल AMT ट्रांसमिशन से लैस है.

हालांकि कई मामलों में ये कार Tata Zica से मेल खा रही है. गाड़ी का इंटीरियर भी काफी हद तक Tata Zica की तरह ही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि Tata Kite 5, Tata Zica का सेडान वर्जन है. Tata Kite का मुकाबला Hyundai Xcent, Maruti Suzuki Swift Dzire, Honda Amaze, Ford Aspire और जल्द लॉन्च होने वाली Volkswagen Ameo से होगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai ने भी बुधवार को थर्ड जेनेरेशन Hyundai Tucson को शोकेस किया. नई Hyundai Tucson में सिग्नेचर हेक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्ट ब्लैक LED हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है जो इस कार को बेहद नया लुक दे रहे हैं. कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग असिस्ट सिस्टम (SPAS), इलेक्ट्रिक टेलगेट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंस जैसे कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं.

Hyundai Tucson एक एसयूवी है जिसे लाइन-अप में Hyundai Santa Fe से नीचे और Hyundai Creta से ऊपर रखा गया है. इस एसयूवी कंपनी के Fludic Sculpture पर तैयार किया गया है. कंपनी की माने तो Hyundai Tucson को बहुत जल्द भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस कार की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये तक है. इस कार का मुकाबला Honda CR-V और Nissan X-Trail से होगा.

इसे भी पढ़े ऑटो एक्स्पो 2016: टाटा मोटर्स ने पेश की सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5

ऑटो एक्स्पो 2016: Hyundai की 3rd जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी Tucson हुई पेश