नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट को आज तीन नए जज मिल गए। चीफ जस्टिस बीआर गवई ने जस्टिस एनवी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस एएस चंदूरकर को शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 29 मई को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया था

तीनों जजों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 29 मई को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 26 मई को इन जजों को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। इन जजों की नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 पूरी हो गई है।

ईडी ने यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन एसके गोयल को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली; प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (एमडी) सुबोध कुमार गोयल को कोलकाता स्थित एक कंपनी से जुड़े 6,200 करोड़ रुपये से अधिक के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोप में गिरफ्तार किया है। विशेष न्यायालय (पीएमएलए) ने गोयल को ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

 

सुबोध कुमार गोयल को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 16 मई को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 16 मई को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। गोयल को 17 मई को कोलकाता स्थि‍त विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से ईडी ने यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन एसके गोयल को किया गिरफ्तार

ईडी का आरोप है कि गोयल को सीएसपीएल से ‘रिश्वत के रूप में बड़ी रकम’ मिली

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने इस जांच के तहत अप्रैल में गोयल और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने दावा किया कि यूको बैंक के सीएमडी के रूप में सुबोध कुमार गोयल के कार्यकाल के दौरान सीएसपीएल के लिए बड़ी ऋण सुविधाएं ‘स्वीकृत’ की गईं, जिन्हें बाद में उधारकर्ता समूह ने किसी अन्य काम में लगाया और ‘हेरफेर’ किया। ईडी का आरोप है कि इसके बदले में गोयल को सीएसपीएल से ‘रिश्वत के रूप में बड़ी रकम’ मिली। उसने कहा कि रिश्वत की इस रकम को वैध बनाने के लिए विभिन्न तरीके इस्तेमाल किए गए।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में बुधवार को Honda ने Honda BR-V को शोकेस कर दिया गया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस कार का मुकबला Hyundai Creta से होगा. इस कार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल पहली बार थाईलैंड मोटर शो 2015 के दौरान देखने को मिला था. इस कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ LED DRL, आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाया गया है जो इस कार के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाता है.

Honda BR-V में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है. इसके अलवा ये गाड़ी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन लगा होगा.

इस कार में ABS, EBD, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), हिल स्टार्ट असिस्ट (HAS) जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. भारत के लिए तैयार Honda BR-V दो सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

छपरा: 26 जनवरी 2016 के गणतंत्र दिवस समारोह में छपरा का प्रतिनिधित्व करने वाली जयप्रकाश महिला कालेज की छात्रा ट्विंकल कुमारी का सम्मान कॉलेज की प्राचार्य मीरा सिंह द्वारा किया गया.

गणतंत्र दिवस परेड, दिल्ली से लौटने पर कालेज द्वारा उनके सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रा ने कहा कि मेरे लिए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना गर्व की बात है. ट्विंकल एन.एस.एस से भी जुडी हैं.

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या मीरा सिंह,एन.एस.एस संयोजक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी,कॉलेज के सभी शिक्षक समेत कई छात्राएं मौजूद रहीं.

नयी दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो का आयोजन 3 फरवरी से 9 फरवरी तक किया जाएगा। 3 फरवरी और 4 फरवरी को मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया है वहीं 5 फरवरी से इस मोटर शो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में किया जाएगा। ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की 58 कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 80 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा। इनमें कार और बाइक सहित कई कॉन्सेप्ट कारें भी शामिल हैं।

इसी दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटोमोबिल कॉम्पोनेंट एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑटोमोबिल पार्ट्स और उससे जुड़ी कई नई तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में भी कई विदेशी कंपनियां हिस्से लेंगी।

IMG-20160119-WA0006

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Renault Kwid 1-लीटर और AMT वेरिएंट, Maruti Suzuki Baleno BoosterJet, Maruti Suzuki Vitara Brezza के अलावा कई इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस किया जाएगा।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो के लिए www.bookmyshow.com के ज़रिए टिकट खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन पर भी इस टिकट को खरीदा जा सकता है। दर्शकों के लिए आयोजकों ने वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी इंतज़ाम किया है। नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और वेन्यू के बीच शटर सर्विस चलाई जाएगी जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।