अमनौर: भाजपा जदयू गठबंधन को अभी एक माह पूरा भी नही कि अमनौर विधानसभा के भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा व पूर्व विधायक जदयू नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू के बीच तकरार की खबर आई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के तत्वधान में आयोजित  रसूलपुर मढौरा पॉवर ग्रिड के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान दोनों नेताओं के बीच कहा सुनी हुई है. जिसपर जदयू नेता ने इस बात का खंडन किया है वही भाजपा विधायक द्वारा मढौरा थाना में एक लिखित शिकायत दिया गया है.

 

इस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.

उधर सोमवार को अशोका कॉम्प्लेक्स अमनौर में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

जिसमें दोनों पार्टी से सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए साथ ही भाजपा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष भी उपस्थित हुए.

बैठक के पश्चात पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर लगाये गए आरोपो को बेबुनियाद व निराधार बताया.

उन्होंने कहा कि दो वर्षों से वे विधायक है. इसके पहले नही धमकाया गया अब जब गठबंधन होने के बाद इस तरह का कार्य अशोभनीय है.

उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने उनको विजयी बनाया है.उसके बाद कि हमारी सक्रियता देख कर मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

हम जनता के साथ साथ उन्हें भी बहुत इज्जत करते हैं.इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, संजीव सिंह, उधो पाण्डेय, सुरेश पांडेय, श्याम नारायण पाण्डेय, केदार महतो, ललन कुशवाहा, पप्पू ओझा समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल थे.

इधर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी ने कहा कि बाबा कभी झूठ नही बोलते है. हम हमेशा गरीब गुरबा के साथ सहयोग करने वाले है. जो उनके द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया वह सब लोगो ने देखा है.

समय पर इसका जबाब उन्हें जनता देगी.जनता के बीच मेरी लोकप्रियता देख घबरा गए है. जनता सब जानती है और समय पर वह जवाब देगी.

नयी दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में 2016-17 का रेल बजट पेश किया. रेलवे को तरक्की के राह पर ले जाने के संकल्प के साथ रेल मंत्री ने एक नए तरीके का रेल बजट पेश किया. भारतीय रेलवे को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने, यात्री सुविधाओं पर जोड़ देते हुए. उन्होंने रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के विजन को पेश किया.
हालाकि रेल मंत्री ने आम यात्रियों का ख्याल रखते हुए. रेल बजट में यात्री किराये में कोई बदलाव नहीं किया है. रेल मंत्री ने नयी ट्रेनों को बढ़ाने के बजाय पुराने ट्रेनों को व्यवस्थित करने पर जोर दिया है. रेल मंत्री ने चार तरह की नयी ट्रेनों का ऐलान किया है.

रेल बजट 2016-17 के अहम बिंदु:-

-अब कुलियों को सहायक कहकर बुलाया जाएगा.
-400 स्टेशनों का सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिकीकरण किया जाएगा.
-रेलवे स्टेशनों पर मिल्क फूड की व्यवस्था होगी.
-राज्यों के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल.
-हर दिन सात किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए.
-2800 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को पूरा गया है.
-मालगाड़ियों की गति बढ़ाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा करने की कोशिश.

-जीपीएस सिस्टम से ट्रेनों की सही और सटीक जानकारी मिलेगी
-ट्रेन की हर कोच में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे.
-यात्रियों की पसंद का खाना मुहैया कराने की कोशिश.
-ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी.
-रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी.
-कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर पायलट आधार पर बार कोड वाले टिकट की शुरूआत होगी.
-तीन सीधी और पूर्णत: वातानुकूलित ‘हमसफर’ रेल गाड़िया 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेंगी.

-पैसेंजर ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने की कोशिश की जाएगी.
– रेलवे के परिचालन शुल्क को कम करने की कोशिश.
-लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा यह रेल बजट.
-रेलवे कर्मचारियों को 11.67 फीसदी ज्यादा वेतन मिलेगा.
-रेलवे की दो एप्प के जरिए सारी समस्या का समाधान होगा.

-महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए कदम उठाए.
– 5 साल में रेलवे प्रोजेक्ट पर 8.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.
– इस साल रेलवे की 40 नई परियोजनाएं शुरू हुई.
-रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी।
-वित्त वर्ष 2015.16 के बजट में बिजली समेत ईधन लागत में 8,720 करोड़ रूपये की बचत.
– हमें उम्मीद है कि परिचालन अनुपात वर्तमान वर्ष के 90 प्रतिशक की तुलना में 92 प्रतिशत होगा.
-शुल्क राजस्व के अतिरिक्त राजस्व के नये स्रोतों का दोहन करेंगे.
-मुख्य उद्देश्य रेल को आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाना, रोजगार पैदा करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना है.

-हर कैटेगरी में 30 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
-124 सांसदों ने सांसद निधि से यात्री सुविधाओं के विकास में योगदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
-रेल पुलों के निर्माण के लिए 17 राज्यों ने भारतीय रेलवे के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमति व्यक्त की.
-2020 तक 95 फीसदी ट्रेनें सही समय से चलेंगी.
-रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों के किराये में सब्सिडी के चलते रेलवे को 30 हजार करोड़ रूपये का नुकसान.
-रेलवे वित्त वर्ष 2017.18 में नौ करोड़ और वित्त वर्ष 2018.19 में 14 करोड़ मानव दिवस सृजित करेगा.
-रेलवे में एलआईसी का 1.5 लाख करोड़ रुपए निवेश.
-पिछले साल के 139 वादों पर काम जारी.
– सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी और महिलाओं के लिए हेल्पलाईन होंगे.
-रेलवे विद्युतीकरण पर खर्च में 50 प्रतिशत वृद्धि, अगले वित्त वर्ष में 2000 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्यतीकरण किया जायेगा.
-रेलवे को सरकार से 40,000 करोड़ रुपए का बजटीय समर्थन मिलेगा.
– रेलवे में दुर्घटना को शून्य करने का लक्ष्य.

-पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग पेश की गई.
-2020 तक ट्रेनों में जब चाहें तब टिकट मिलेगी.
-महिलाओं के लिए 24 घंटे की हेल्पलाईन नंबर 182.
-रेलवे के 2 एप्प के जरिए टिकट बुक या कैंसिल होंगे.
-धार्मिक स्थलों के लिए आस्था सर्किट पर ट्रेनें चलाई जाएंगी.
-अहमदाबाद से मुंबई तक हाईस्पीड ट्रेन चलेगी

 

 

पटना: विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

पीएम ने चारा घोटाले से लेकर केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हुए 33 घोटालों की लिस्ट सुनाई और कहा कि महागठबंधन देश को यही दे सकता है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को बिहार की जनता की परवाह नहीं है बल्कि केवल अपने बेटों की चिंता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन से 25 सालों के काम-काज का हिसाब मांग रही है और आप हिसाब देने को तैयार नहीं. पूरे बिहार में सबसे ज्यादा पलायन सिवान और गोपालगंज जिलों से हुआ है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज लालू का गृह जिला है लेकिन उसे मिनी चंबल बना दिया गया. जिस कारण लोग यहां से पलायन को मजबूर हुए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का अपमान किया है. वहीँ मुजफ्फरपुर की रैली में मोदी ने कहा कि लालू, नीतीश जितना भी कीचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा. 

उन्होंने कहा कि नीतीश जी हिम्मत के साथ कह रहे है कि हमें पुराने हिन् लौटा दो, आये दिन अपहरण होते थे, वो पुराने दिन आपको वापस चाहिए क्या ? उन्होंने कहा कि नीतीश कहते थे कि भ्रष्टाचारियों की संपत्ति को जब्त कर उसमे सरकार गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलेगी. क्या लालू की संपत्ति जब्त हुई वाहन स्कूल खुला ? मोदी ने जनता से पूछा कि क्या मैं पाकिस्तान का प्रधानमंत्री हूँ या बांग्लादेश या श्रीलंका का? मैं भारत का प्रधानमंत्री हूँ तो मैं ‘बाहरी’ कैसे हुआ. उन्होंने कहा की सोनिया गाँधी दिल्ली रहती है उनको नीतीश कुमार बिहारी कहते है या बाहरी?

सभा में मुजफ्फरपुर जिले के सभी विधान सभा के एनडीए प्रत्याशी उपस्थित थे.

 

मढ़ौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईटीआई मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र के बाद बिहार की जनता का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य एक बार फिर मिला है। उन्होंने रैली में भीड़ को देखते हुए कहा कि यह चुनावी रैली नही, रेला भी नही परिवर्तन के संकल्प का मेला लग रहा है. उन्होंने कहा कि यहाँ दिख रहा है कि 8 नवम्बर को बिहार की दिवाली कैसी मनेगी। यह चुनाव बिहार के लिए दो-दो दिवाली लेकर आया है और छोटी दिवाली की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने लद्दाख में हुए स्थानीय निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 90 प्रतिशत अल्पसंख्यक और बहुमत बीजेपी को मिली। कांग्रेस के 22 सदस्य थे जनता ने उन्हें साफ़ कर दिया और वह अब 5 पर आ गए। उन्होंने कहा कि जब लद्दाख में बर्फ गिरता है तो बिहार में ठण्ड शुरू हो जाती है उसी तरह लद्दाख की हवा बिहार का माहौल बना रही है एनडीए की जीत पक्की है। मोदी ने कहा कि आपके इस प्रेम ने मुझे जीत लिया है, अपना बना लिया है,  इस प्यार को ब्याज  समेत विकास करके लौटाऊंगा।

प्रधानमंत्री ने नौजवानों से कहा कि जब मै 2019 में वोट मांगने आऊंगा तो मुझे पांच सालों का हिसाब देना होगा। ठीक उसी तरह आपको भी महागठबंधन के लोगों से उनके किये गये कार्यों का जबाब मांगना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और जय प्रकाश नारायण, राजेंद्र प्रसाद, गोरख प्रसाद, भिखारी ठाकुर को याद किया। गढ़ देवी को नमन किया।

‘महागठबंधन’ को ‘महास्वार्थबंधन’ बताया

मोदी ने कहा कि  ‘महास्वार्थबंधन’में  पहले तीन लोग थे, बड़े भाई, छोटे भाई और मैडम पर अब चार हो गए है।  बड़े भाई, छोटे भाई, मैडम और तांत्रिक। उन्होंने RJD को राष्ट्रीय जादू टोना दल बताया।

लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विकास की बात करते है वो केवल मोदी की बात करते है। सीवान और बगल के इलाकों की टिकट जेल में से बांटी जाती है। प्रधानमंत्री ने लालू-नीतीश को छोटा भाई और बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने मिलाकर 25 साल राज किया उनको काम का हिसाब देना चाहिए। आधा चुनाव ख़त्म हो चूका है उन्होंने क्या हिसाब दिया है, यह लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा की लालू और नीतीश  के दिन समाप्त हो चुके है। वह दिन गया जब आप भावना भड़काते थे। बिहार का नौजवान और उसका ज़मीर जाग चूका है। अब नौजवानों के भविष्य को कुचल नहीं पाएंगे। उन्होंने व्यंग के अंदाज में कहा कि माननीय नीतीश और सबसे बड़े तांत्रिक लालू यादव ने बिहार के नौजवानों को बाहर जाने को मजबूर किया। बिहार में पलायन बढ़ा है कोई नौजवान अपने यार-दोस्त, बूढ़े माँ-बाप को छोड़ के घर से दूर काम करने नहीं जाना चाहता। लेकिन पेट के लिए जाना पड़ता है। modi ने कहा कि दोनों भाई ने मिलकर 25 साल में दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। एक समय था जब बिहार को औधोगिक नगरी के रूप में जाना जाता था। यहाँ का चॉकलेट हिन्दुस्तान भर के लोग खाते थे। इसको किसने बंद किया। उन्होंने कहा कि यदि 25 सैलून में यहाँ बिजली पहुंचती  तो कारखाना बंद नही होता। इनको सिर्फ परिवार की चिंता है जनता की नहीं। बिहार के सबसे ज्यादा गाँव में बड़े भाई-छोटे भाई के कुशासन के कारण अब तक बिजली नहीं पहुंची है। हम बिजली पहुँचाना चाहते है। जिसके लिए भूटान से जल बिजली के लिए समझौता भी हुआ है।

बिहार के लिए 6 सूत्रीय कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा एक ही मंत्र है विकास, विकास और सिर्फ विकास। हर समस्या की एक दवा विकास  ही है। उन्होंने  छः बातों पर विशेष बल देने की बात करते हुए कहा कि नौजवानों को शिक्षा, रोजगार और बुजुर्गों को दवाई। भारत का मार्ग दर्शन करने वाले प्रदेश बिहार के लिए बिजली, सड़क और पानी। नई सरकार के बनते ही कमेटी गठन कर यहाँ कारखानों को शुरू करने की पहल की जायेगी।

भारत को आगे बढ़ना है तो पूर्वी भाग को आगे बढ़ाना होगा। पश्चिम के राज्य आगे बढ़ रहे है वैसे ही बिहार, बंगाल, झारखण्ड को आगे बढ़ाना होगा। भारत की दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत बिहार से होगी। मढ़ौरा में बनने वाले डीजल लोकोमोटिव से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसका काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री व् छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमे चीनी मिल का सायरन वापस चाहिए। यहाँ के लाखों लोगों को रोज़गार देने वाले फैक्टरी को आप पुनः खुलवाएंगे ऐसी यहाँ के लोगों की अपेक्षा है।  लाखों नौजवानों का आप पर विश्वास है। जिस तरह पश्चिम में सूरज का डूबना तय है वैसे ही महागठबंधन का ढलना तय है और  सूरज जैसे उगता है वैसे ही एनडीए का बिहार में उगेगा।

सभा को सारण जिले के दस विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों ने भी संबोधित किया।

पीएम मोदी को एक झलक देखने के लिए बेचैन दिखे कार्यकर्त्ता

रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक झलक देखने के लिए कार्यकर्त्ता आसपास के बिल्डिंगों, पेड़ यहाँ तक कि होर्डिंग के लिए लगायी गयी बांस पर चढ़ गए। हालाँकि कई बार मंच से इन्हें नीचे उतरने का निवेदन किया गया, यहाँ तक की खुद प्रधानमंत्री ने भी कहा। पर कार्यकर्त्ता मानने को तैयार नहीं थे।

पेड़ पर चढ़े कार्यकर्त्ता
पेड़ पर चढ़े कार्यकर्त्ता

 

 

बांस पर चढ़े कार्यकर्त्ता
बांस पर चढ़े कार्यकर्त्ता

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

रैली में सुरक्षा को लेकर जगह जगह बेरिकेडिंग की गयी थी। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जा रही थी। आने जाने वाले एक-एक लोगों पर नज़र रखी जा रही थी।

वीडियो देखने के लिए यहाँ देखे