Chhapra: सारण के के लोगों को अब घर में बिजली के कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग के स्थानीय कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बिजली विभाग द्वारा जल्द ही लोगों को ऑनलाइन आवेदन पर घरों में कनेक्शन दिया जाएगा.

बिजली कंपनी ने इसके लये अपना ऑनलाइन पोर्टल भी इसके लिए जारी कर दिया गया है. जहां लोग बिजली कलेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के कुछ ही दिन बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी आपके घर पर आकर जरूरी कागजात वेरीफाई कर बिजली कनेक्शन जोड़ देंगे.

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास कुछ कागजात भी होने जरूरी हैं. जिसमें पहचान पत्र, मोबाइल नंबर व जमीन रशीद होना अनिवार्य है. पहले लोगों को बिजली नया कनेक्शन लेने के लिए कम्पनी के स्थानीय कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे.

तरैया: बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने कड़े रुख अपनाने शुरू कर दिए हैं. विभाग ने शनिवार को विद्युत आपूर्ति क्षेत्र तरैया के कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के उसुरी चांदपुरा गांव में आठ उपभोक्ताओं कनेक्शन काट दिए. इन उपभोक्तओं के हजारों रुपए बिजली बिल बकाया था. ये उपभोक्ता विभाग से बार-बार नोटिस आने के बाद भी विद्युत शुल्क जमा नहीं कर रहे थे. जिसके बाद मजबूरन इनका कनेक्शन काटना पड़ा.

जेई धर्मवीर कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी सुदर्शन राम, बुनीलाल राम, महावीर महतो, कन्हैया प्रसाद, हीरामति कुंअर, बिन्दा राम, वैद्यनाथ साह एवं नंद किशोर साह के घरों का कनेक्शन काटा गया है. विद्युत कनेक्शन कटने के बाद विद्युत शुल्क बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गयी. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वैसे विद्युत उपभोक्ता जिनके पास विद्युत शुल्क दो हजार से अधिक बकाया है उनका भी कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है.

उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता किसी भी तरह की शिकायत विद्युत उपकेंद्र स्थित शिकायत केंद्र में हीं करें.  शिकायत पुस्तिका में दर्ज शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो रही है.

दिघवारा: ऊर्जा विभाग की टीम ने अकीलपुर दियारा क्षेत्र में दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बनाये जा रहे भीटीएल विद्युत सबस्टेशन का निरीक्षण किया.

इस दौरान ऊर्जा एवं आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्माण कार्य के प्रगति का जाएजा लिया. इसके बाद उन्होंने इससे जुड़े अधिकारियों एवं सम्बन्धित संवेदक को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने उम्मीद जताया कि नवम्बर माह तक इस इलाके में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक डॉ रामानुज राय भी उपस्थित थे.

निरीक्षण के क्रम में ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत वर्ष बाढ़ में हुई तबाही के बाद सरकार द्वारा किसी तरह की कोई मुआवजा राशि नही देने की भी शिकायत की गयी. जिस पर प्रधान सचिव ने उचित करवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया.