Saran: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम के साथ एनएच-19 के छपरा सेक्शन के लेफ्ट आउट पोर्सन का नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक का भ्रमण किया गया.

DM के निर्देश के बाद भी नहीं भर गए थे गड्ढे

भ्रमण के क्रम में पाया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के बावजूद विष्णुपुरा सहित कई खण्डों में अवस्थित गड्ढ़ों को अभी तक नही भरा गया है. जिसके कारण प्रतिदिन ट्रकों में खराबी आ रही है और भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इस पथ पर फ्लैंक भी अच्छी अवस्था में नही है. काफी अधिक संख्या में ट्रकों के इस पथ पर हीं खड़े रहने के कारण आरा-छपरा खंड पर आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

एक सफ्ताह में नेवाजी टोला से  विष्णुपरा तक भरें गड्ढे

DM के द्वारा एक सप्ताह के अंदर नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक के पथ के सभी छोटे-बड़े गड्ढ़ों को भरकर उक्त पथ की आवश्यक मरम्मति कार्य संपन्न कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा को दिया ताकि इस पथ पर यातायात व्यवस्था का संचालन सुगमतापूर्वक कराया जा सके.

गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप भी मरम्मती का आदेश

जिलाधिकारी के द्वारा गड़खा-गोल्डेनगंज  पथ का भी भ्रमण किया गया. भ्रमण के क्रम में पाया गया कि गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप ढाला के आसपास पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर है और प्रतिदिन ट्रकों की गुल्ले टुटने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. यहाँ स्थानीय लोगों के द्वारा जिलाधिकारी से इस पथ के एक वर्ष पूर्व में ही बनने तथा पुनः खराब होने के शिकायत की गयी. जिसपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अभियंता को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर इस पथ की मरम्मति का कार्य पूर्ण का निर्देश दिया गया.[ditty_news_ticker id=”144″]

Chhapra: सारण सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने सारण से नेपाल की सीमा को जोड़ने वाले एक नए राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण को लेकर पहल शुरू की है. इसके तहत सोनपुर, दरियापुर, मकेर, अमनौर, तरैया, पानापुर, मशरक, बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, मांझा होते हुए नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा तक नये राष्ट्रिय उच्च पथ का निर्माण कराया जायेगा.

श्री रूडी ने कहा कि वे सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से सारण की जनता को परिवहन की सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करायेंगे. नये राष्ट्रिय उच्च पथ के निर्माण को लेकर सोमवार को सारण सांसद ने बिहार के आठ लोकसभा सांसदों की तरफ से केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री से मिलकर उनको एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा.

छपरा: छपरा-हाजीपुर NH-19 बाढ़ के कारण कई जगहों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. डोरीगंज, अवतारनगर, ब्रम्हपुर, इनई तथा रिविलगंज के पास सड़कों पर 4 से 5 फिट पानी जमा हो जाने से NH कई जगह टूट गया है. हालांकि सड़कों का कितना नुकसान हुआ है ये तो पूरी तरह से बाढ़ का पानी हटने के बाद ही पता लग सकेगा पर टूटे हुए सड़कों की मरम्मती को लेकर अभी से ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़े: आशियाने को बाढ़ ने किया बर्बाद, मकान धराशायी

NH-19 के रूप में अधिसूचित यह सड़क नेशनल हाई-वे ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया(NHI)के जिम्मे है पर हालिया अपडेट के मुताबिक जिस कम्पनी को एनएच पर फोरलेन निर्माण का जिम्मा दिया गया है उसकी रुचि अब इसके निर्माण में नहीं है और अभी तक इसके मरम्मत की जिम्मेवारी भी तय नही की गई है.

जानकार बताते हैं कि विभागीय उदासीनता के कारण ही अबतक फोरलेन का निर्माण पूरी तरह संभव नहीं हो सका है. बाढ़ के बाद सड़क के टूटे हुए हिस्सों की मरम्मती को लेकर असमंजस की स्थिति कायम है.

Prabhat Kiran Himanshu/Kabir Ahmad