मढौरा: थाना क्षेत्र के ओल्हानपुर नयका टोला गांव में बीती रात एक वृद्ध व्यक्ति की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक मढौर.थाना क्षेत्र के ही नयका तोला गांव निवासी हरेंद्र सिंह बताए जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को की रात उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने शोर शराबा किया था. जिसके बाद हरेंद्र यह सब सुन बाहर निकल कर हंगामे की वजह पूछी. इसी दौरान कुछ लोगों ने हरेंद्र पर हमला बोल दिया और बेरहमि से उनकी पिटाई कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी चिंता देवी ने ही पड़ोसियों समेत आठ लोगों लोगों पट हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

 

Chhapra: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में चार लोगों को चाकू मार दिया गया. चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

घटना को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रविवार को दो पक्षो के बीच छेड़खानी को लेकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान ही दूसरे पक्ष ने चाकू से वार किया जिसमे अजय महतो, अनिल महतो तथा दो अन्य लोग घायल हो गए. आनन फानन में परिजनों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में भर्ती कराया. जहाँ डॉक्टर ने अजय महतो को मृत घोषित कर दिया. वही अनिल महतो तथा अन्य घायलों का उपचार एकमा पीएचसी में किया जा रहा है.

रसूलुपर थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि एक चाकू लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. वही अन्य घायल है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जानकारी ली जा रही है.