Chhapra: सारण जिले की वुशू (मार्शल आर्ट) की दो बालिका खिलाड़ियों को आगामी वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को यह सम्मान मिलेगा. वुशू खेल में प्रत्येक वर्ष खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवाते है.

इसे भी पढ़ें: डोरीगंज में बहु को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, सास-ससुर समेत चार पर FIR

इसे भी पढ़ें: WhatsApp और Facebook हुआ डाउन, यूजर्स रहे परेशान

सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं अमनौर निवासी बिजेश्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया है.


मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने की खबर से उनके परिवार और प्रशिक्षकों ने हर्ष जताया है. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. वही संघ के अध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, सचिव विनय पंडित और अन्य सदस्यों ने भी बधाई दी है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

बनियापुर: राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के द्वारा कोल्हुआ हाई स्कूल में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस कैम्प में ट्रेनर अनिल कार्की ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी. IMG-20160220-WA0041

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के प्राचार्य प्रो. योगेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं एवम् बालिकाओं को शारीरिक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कॉलेज स्तर पर सेल्फ डिफेंस के लिए मार्शल आर्ट् का प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है. इसकी ट्रेनिंग पाकर बच्चियां अपनी रक्षा स्वयं कर सकेंगी.

यहाँ देखे वीडियो..

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं. 

For latest news and analysis in follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.