Chhapra: मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में रौनक है. जहां एक और लोग खरीदारी में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर बच्चे, युवा सभी पतंग और लटाई की खरीदारी में जुटे हैं. कोई मांझा तैयार कर रहा है, तो कोई पतंगबाजी को लेकर रणनीति बना रहा है.

इस वर्ष मोदी पतंग और PUB-G पतंग की बाजार में धूम है. पतंगबाजो की पहली पसंद PUB-G और मोदी पतंग है. उसके साथ साथ बार्बी डॉल, छोटा भीम जैसे पतंग भी बाजार में खरीदारी हो रही है.

पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष रेट में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. प्लास्टिक की पतंग 1 रुपये से लेकर 15 रुपये तक की बिक रही है. वही कपड़े वाली पतंग 150 रुपये की एक बिक रही है. वही लटाई 30 रुपये से लेकर डेढ़ सौ रुपये तक की है. वही धागा 5 रुपये से लेकर 350 रुपये तक का बिक रहा है.

Chhapra: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने नदी, सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाई.

शहर से सटे गंडक नदी घाट, सहित रिविलगंज, मांझी और डोरीगंज के आधा दर्जन से अधिक नदी घाट पर मंगलवार की अहले सुबह से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी था. प्रातः काल मे नदी में स्नान ध्यान कर श्रद्धालुओ ने तील, चूड़ा, गुड़, लाई का दान भी किया.एक मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के दिन नदी में स्नान करना तथा उसके बाद तील, चूड़ा तथा लाई का दान करके खुद सेवन भी करना शुभ माना जाता है. वैज्ञानिक रूप से भी इसका बड़ा महत्व है.