Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन को अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ने कोलकाता में सम्मानित किया. निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुडरुन द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छपरा से लायंस क्लब छपरा टाउन की 9 सदस्य टीम पहुंची थी.

इस अवार्ड  से क्लब के सदस्यों को मिलेगी नई ऊर्जा: कुंवर
संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस सम्मान से क्लब के सदस्यों को नई ऊर्जा मिलेगी. इस अवार्ड में सभी सदस्यों का साल भर पूरा सहयोग मिला. सदस्यों में समाज सेवा के प्रति और ऊर्जा मिलेगी. संस्थापक सचिव कबीर ने बताया कि टीम अब नए ऊर्जा के साथ अब परमानेंट प्रोजेक्ट करेगी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी संस्था है. इससे जुड़कर समाज सेवा करने का हम सब को मौका मिला और क्लब के सभी युवा सदस्यों की बदौलत यह सम्मान हमे मिला है.

इस कार्यक्रम में  विकास कुमार, गोविंद सोनी, आभाष कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक किशोर, विकी गुप्ता उपस्थित थे.

अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर निवर्तमान जिलापाल डॉ एस के पांडे, पूर्व अध्यक्ष डॉ यूके पाठक,  प्रह्लाद कुमार सोनी, अजय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, श्वेतांक राय पप्पू, मनोज संकल्प, विक्की आनंद, लियो टाउन के अध्यक्ष अली अहमद आदि लायन एवं लियो सदस्यों ने बधाई दी है.

छपरा: लायंस क्लब के द्वारा गुरुवार को आँख एवं दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया. ब्रहमपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में आयोजित इस शिविर में लगभग 250 बच्चों के जांच निःशुल्क किये गए.

क्लब के पीआरओ गणेश पाठक ने बताया कि निःशुल्क आँख एवं दन्त जाँच शिविर में उचित सलाह के साथ माउथ वाश, पेस्ट एवं दवा दी गयी. शिविर में आई स्पेस्लिस्ट डॉ एस के पांडेय एवं डेंटिस्ट डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा निःशुल्क सेवा दी गयी.

जाँच कराकर एवं दवा पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे. इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी अब्दुल जब्बार एवं सहायक शिक्षक बन्दे हुसैन भी उपस्थित थे.

छपरा: लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा द्वारा सत्र 2016-2017 के लिए नई टीम का गठन किया गया. शहर के एक होटल में आयोजित एक विशेष बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की.

चुनाव पर्यवेक्षक चयनित उप जिलापाल डॉ० एस० के० पाण्डेय तथा चुनाव प्रभारी डॉ० उदय कुमार पाठक थे.
चुनाव के उपरांत निम्न लोग चयनित किये गए:

अध्यक्ष – डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता
उपाध्यक्ष (1) – प्रह्लाद सोनी
उपाध्यक्ष (2) – डॉ० अनिल कुमार
उपाध्यक्ष (3) – ई० मनीष कुमार सिंह
सचिव – चन्दन कुमार
संयुक्त सचिव – उज्जवल कुमार
कोषाध्यक्ष – दिलीप चौरसिया
संयुक्त कोषाध्यक्ष – आनंद अग्रहरी
मुख्य संपादक – आशुतोष शर्मा
जन संपर्क अधिकारी – गणेश पाठक
संयुक्त जन संपर्क अधिकारी – रविंद्र कुमार सिंह
टेमर – नागेंद्र कुमार
टेल- ट्विस्टर – कौशल कुमार सिंह
लियो चेयरपर्सन – विक्की आनंद
लायनेस चेयरपर्सन – डॉ० नविन कुमार द्विवेदी
सदयस्ता चेयरपर्सन – राजीव दास
रिलीविंग हंगर चेयरपर्सन – प्रकाश कुमार सिंह
विज़न चेयरपर्सन – प्रवीण कुमार सिंह
पर्यावरण चेयरपर्सन – संजय आर्या
सेंटेनियल कोऑर्डिनेटर- डॉ० उदय कुमार पाठक
संवैधानिक बायलॉज- अनिल कुमार सिंह

इसकी जानकारी लायंस क्लब छपरा सारण के जनसंपर्क पदाधिकारी चन्दन कुमार ने दी.
लायन चन्दन कुमार
पी० आर ओ०