अब पश्चिमी छपरा भी हुआ जगमग, सड़क के किनारे लगी एलईडी लाइट
छपरा: शहर के सड़कों पर रात में आना जाना अब सुलभ हो गया है. मुख्य सड़क पर एलईडी लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है.
शहर के पूर्वी भाग स्थित सड़कों पर लाइट लगाने का काम पहले ही पूरा कर लिया गया था. जिसके बाद दरोगा राय से श्यामचक तक लाइट लगाने का कार्य बाकी था जिसे अब पूरा कर लिया गया है.
शहर के पश्चिमी भाग की सड़के भी अब रौशनी से जगमग हो गयी है. गुदरी बाज़ार निवासी मनोज कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सड़क पर एलईडी लाइट लग जाने से बाज़ार में रौनक आ गयी है. अधेरे के भय से लोग पहले जल्दी घरों को लौट जाते है जबकि अब लोगों को सहूलियत हो रही है. हालाकि फिलहाल एलईडी लगाने का काम सड़क के एक साइड ही पूरा हुआ है दूसरे साइड लगाने का कार्य प्रगति पर है.