छपरा: शहर के सड़कों पर रात में आना जाना अब सुलभ हो गया है. मुख्य सड़क पर एलईडी लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है.

शहर के पूर्वी भाग स्थित सड़कों पर लाइट लगाने का काम पहले ही पूरा कर लिया गया था. जिसके बाद दरोगा राय से श्यामचक तक लाइट लगाने का कार्य बाकी था जिसे अब पूरा कर लिया गया है.

शहर के पश्चिमी भाग की सड़के भी अब रौशनी से जगमग हो गयी है. गुदरी बाज़ार निवासी मनोज कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सड़क पर एलईडी लाइट लग जाने से बाज़ार में रौनक आ गयी है. अधेरे के भय से लोग पहले जल्दी घरों को लौट जाते है जबकि अब लोगों को सहूलियत हो रही है. हालाकि फिलहाल एलईडी लगाने का काम  सड़क के एक साइड ही पूरा हुआ है दूसरे साइड लगाने का कार्य प्रगति पर है.  

छपरा: शहर के विभिन्न चौक-चौराहों समेत गली-मुहल्लों में भी एलईडी लाइट लगाया जाएगा.नगर परिषद ने 30 लाख रूपए की लागत वाली इस योजना की स्वीकृती दे दी है.

नगर परिषद अध्यक्ष शोभा देवी ने बताया कि छपरा नगर परिषद के सभी 44 वार्डों में एलईडी लाइट लगाए जाएंगे और नगर परिषद कार्यालय परिसर में भी हाईमास्क लाइट की व्यवस्था की जाएगी.

नगर परिषद के एक महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न योजनाओं पर बात करते हुए शोभा देवी ने कहा कि शहर को पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी 44 वार्डों में 3.50 लाख रूपए की लागत से सड़क एवं नाले का निर्माण भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा,साथ ही नगर परिषद कार्यालय परिसर में पार्क का निर्माण एवं उसका सौंदर्यीकरण भी होगा.