आकाश यादव पर Tej Pratap के गंभीर आरोप, कहा – राजनीति खत्म करने की साजिश
Bihar: आरजेडी सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री Tej Pratap Yadav एक बार फिर सुर्खियों में हैं। तेजप्रताप ने सोमवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ा बयान जारी करते हुए अपने करीबी रहे आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

तेजप्रताप ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि –
आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने मिलकर हमारी फोटो को वायरल कर राजनीति खत्म करने की साजिश रची है। लेकिन उन्हें ये पता नहीं कि हमारा नाम तेजप्रताप यादव है। ऐसे टूटपूंजी लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा। हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।

कोई भी साजिश उन्हें राजनीति से बाहर नहीं कर सकती: तेजप्रताप
तेजप्रताप ने साफ कहा कि कोई भी साजिश उन्हें राजनीति से बाहर नहीं कर सकती। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी चाल क्यों न चल ले, वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और ‘टीम तेजप्रताप यादव’ के जरिए पूरे राज्य में जनसंवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसे मुकाबला करना है, वो मैदान में आए।
गौरतलब है कि बीते दिनों तेजप्रताप, अनुष्का यादव के साथ वायरल तस्वीरों को लेकर विवादों में घिरे थे। इसी कारण से लालू यादव ने उन्हें न सिर्फ आरजेडी से बल्कि परिवार से भी निष्कासित कर दिया था।


 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        