Chhapra: मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में रौनक है. जहां एक और लोग खरीदारी में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर बच्चे, युवा सभी पतंग और लटाई की खरीदारी में जुटे हैं. कोई मांझा तैयार कर रहा है, तो कोई पतंगबाजी को लेकर रणनीति बना रहा है.

इस वर्ष मोदी पतंग और PUB-G पतंग की बाजार में धूम है. पतंगबाजो की पहली पसंद PUB-G और मोदी पतंग है. उसके साथ साथ बार्बी डॉल, छोटा भीम जैसे पतंग भी बाजार में खरीदारी हो रही है.

पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष रेट में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. प्लास्टिक की पतंग 1 रुपये से लेकर 15 रुपये तक की बिक रही है. वही कपड़े वाली पतंग 150 रुपये की एक बिक रही है. वही लटाई 30 रुपये से लेकर डेढ़ सौ रुपये तक की है. वही धागा 5 रुपये से लेकर 350 रुपये तक का बिक रहा है.

Chhapra: मकर संक्रांति के अवसर पर छपरा के युवाओं में पतंगबाजी का क्रेज देखा जाता है. मांझा, लटाई, पतंग और फिर लड़ती है पेंच.

पतंगबाजी को लेकर युवाओं ने तैयारी पूरी कर ली है. पतंगों की खरीदारी की गयी है. वही मांझा बनाया गया है. बाज़ारों में मांझे वाले बने बनाये धागे भी उपलब्ध है. पतंगों की भी खरीदारों हो रही है. राजनितिक हस्तियों की तस्वीर लगी पतंग खूब बिक रही है.

शहर में कई जगह पतंगबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है. जहाँ एक दूसरे के पतंग से पेंच लड़ाई जाएगी.

देखिये Video

फाइल Photo