Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने मंच से अपने संबोधन में कहा कि पूर्व के प्रत्याशी को जब डॉ. सी.एन. गुप्ता ने हरा दिया, कोई नहीं मिला तो अब एक नाचने वाले को उम्मीदवार बना दिया गया है।

सम्राट चौधरी ने सभा में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गांव-गांव तक बिजली, सड़क और पानी पहुंचाया गया है। सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिले और वे नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि देने वाले बनें।

उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वे छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा की उम्मीदवार छोटी कुमारी के लिए चुनाव प्रचार करने रिविलगंज पहुंचे थें।  

रसूलपुर: थाना क्षेत्र के धानाडीह ग्राम निवासी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता गायक खेसारी लाल यादव से दो करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग की गई है. साथ ही रुपये ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. रंगदारी और जान से मारने की धमकी को लेकर खेसारी लाल यादव द्वारा रसूलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.

दर्ज एफआईआर में फिल्म अभिनेता खेसारी लाल ने महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे और दीनानाथ सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह का नाम शामिल है. जिसमे दो साल पहले दो करोड़ रूपये मांगे जाने का आरोप लगाया है.

फिर इस साल 28 जून को भी 7631725376 मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया गया है. साथ ही सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये भी जान से मारने की धमकी का जिक्र भी एफआईआर में किया गया है.

अभिनेता खेसारी ने प्राथमिकी में अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा हेतु सरकार से सुरक्षा की मांग की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि भादवी की धारा 384,504,और 34 के तहत थाना कांड संख्या 96/2018 में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जा चुकी है.

उधर सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि भोजपुरी में अश्लीलता के खिलाफ वह अभियान चला रहे है. जिसके कारण कुछ लोग बेवजह उन्हें बेबुनियाद आरोप में फंसा रहे है. लेकिन वह भोजपुरी भाषा में अश्लीलता को समाप्त करने के लिए कार्य करते रहेंगे.