Entertainment: अभिनेता ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म रिलीज के छह दिन बाद भी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, और अब इसके छठे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की ओर अग्रसर

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के छठे दिन 33.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की कमाई में लगातार मजबूती बनी हुई है। छह दिनों में फिल्म ने विभिन्न भाषाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, कन्नड़ में 89.35 करोड़, हिंदी में 93.25 करोड़, तेलुगू में 4.75 करोड़, मलयालम में 2.25 करोड़, और तमिल में 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 290.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। तेज रफ्तार से आगे बढ़ती यह फिल्म अब 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की ओर अग्रसर है, और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह इस जादुई क्लब में शामिल हो जाएगी।

‘कांतारा चैप्टर 2’ की भी आधिकारिक घोषणा

‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, और जयराम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन निर्माताओं ने इसके तीसरे भाग ‘कांतारा चैप्टर 2’ की भी आधिकारिक घोषणा कर दी थी। दर्शक अब इस फ्रेंचाइजी के अगले अध्याय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।

Entertainment: साउथ सिनेमा के शानदार अभिनेता और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। दर्शक न केवल फिल्म की कहानी और दमदार विजुअल्स के दीवाने हो गए हैं, बल्कि ऋषभ के इंटेंस परफॉर्मेंस ने हर किसी को रोमांचित कर दिया है।

फिल्म 150 करोड़ क्लब में हुई शामिल 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही यह फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। भारत में ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कुल कलेक्शन 162.85 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पहले दिन फिल्म ने 61.85 करोड़ और दूसरे दिन 46 करोड़ रुपये कमाए थे। महज 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म तीसरे ही दिन लागत निकालकर मुनाफे की राह पर चल पड़ी है।

अगला अध्याय ‘कांतारा चैप्टर 2’ नाम से रिलीज़ होगा

फिल्म 2022 में आई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसने सिर्फ 15 करोड़ रुपये की लागत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैश्विक कमाई कर सिनेमा इतिहास रच दिया था। ‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी ने न केवल अभिनय किया है बल्कि निर्देशन और सह-निर्माण की जिम्मेदारी भी निभाई है। कहानी कर्नाटक के काल्पनिक गांव कांतारा और उसके रहस्यमय जंगलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो भारतीय परंपरा, लोककथाओं और संस्कृति का अनोखा मिश्रण पेश करती है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

‘कांतारा चैप्टर 1’ को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी कुल सात भाषाओं में रिलीज़ किया गया है, ताकि देश और विदेश के दर्शक इस रहस्यमय यात्रा का हिस्सा बन सकें। सबसे खास बात यह है कि फिल्म की सफलता के साथ ही मेकर्स ने तीसरे भाग की घोषणा भी कर दी है। अगला अध्याय ‘कांतारा चैप्टर 2’ नाम से रिलीज़ होगा, जिसकी कहानी और भी रोमांचक बताई जा रही है।