Entertainmnet: बॉलीवुड की मशहूर कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाने और सोचने पर मजबूर करने का काम किया है। आज बुधवार, महानवमी के मौके पर फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

कलेक्शन अब तक 100.54 करोड़ रुपये पहुंच चुका है

पहले ही दिन फिल्म ने दमदार शुरुआत करते हुए 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में इसका कलेक्शन कुल 74 करोड़ रुपये रहा। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ सोमवार को 11वें फिल्म ने 2.75 करोड़की कमाई की। मंगलवार को 12वें दिन इसने 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं रिलीज़ के 13वें दिन बुधवार को फिल्म ने 3.54 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 100.54 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। साल 2025 में यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह 10वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जो इस बात का सबूत है कि दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता कितनी अधिक है।

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने दर्शकों को लुभाया है। उनके बीच की टकरार और मजेदार बहसें फिल्म की जान मानी जा रही हैं। इनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ की सफलता ने यह साफ कर दिया है कि दर्शक इस फ्रेंचाइजी से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं। फिल्म समीक्षक भी मान रहे हैं कि मजबूत कहानी, चुटीले डायलॉग और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे एक बार फिर दर्शकों का फेवरिट बना दिया है।

Entertainment: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की दमदार जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर करने लौटी है। मशहूर कोर्टरूम ड्रामा फ्रैंचाइज़ी ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा पार्ट अब सिनेमाघरों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

फिल्म ने करीब 21 करोड़ का बिज़नेस किया

साल 2013 में आई पहली फिल्म में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता था, जबकि 2017 में रिलीज़ हुई ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने अपनी मौजूदगी से बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज की थी। अब करीब आठ साल बाद डायरेक्टर सुभाष कपूर ‘जॉली एलएलबी 3’ लेकर आए हैं, जो 19 सितंबर को रिलीज़ हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे इंतजार के बाद रिलीज़ हुई इस फिल्म को पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला। शुक्रवार को लगभग 12 करोड़ की ओपनिंग के बाद शनिवार को कलेक्शन उछलकर 20 करोड़ तक पहुंच गया। रविवार को भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही और करीब 21 करोड़ का बिज़नेस किया। सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने लगभग 53.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

अमृता राव भी अपने-अपने रोल में वापसी करती दिख रही हैं

इस बार कहानी की खासियत यह है कि कोर्टरूम में पहली बार दोनों ‘जॉली’ अक्षय और अरशद, आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दर्शकों के चहेते सौरभ शुक्ला ने एक बार फिर अपने यादगार जज का किरदार निभाया है। इसके अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अपने-अपने रोल में वापसी करती दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शकों का कहना है कि अक्षय और अरशद की टक्कर, कोर्टरूम की नोकझोंक और दमदार डायलॉग्स ने इस बार सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी जीत दिलाई है।

Entertainment: हथौड़े की ठक-ठक और अदालत का शोर, इंतज़ार खत्म हुआ, ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3)  का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर फैंस लगातार रिप्ले बटन दबा रहे हैं। इंडिया की सबसे चर्चित कोर्टरूम फ्रेंचाइज़ी 19 सितम्बर को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है और इस बार मुकाबला भी जबरदस्त होगा। हंसी-ठहाकों से कोर्टरूम गूंजेगा।

क्या है ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत?

जज त्रिपाठी का सब्र-सौरभ शुक्ला उर्फ़ जज त्रिपाठी फिर से अपने मज़ेदार कटाक्षों के साथ लौटे हैं। दोनों जॉली के बीच भिड़ंत देखकर उनका सब्र अब टूटने की कगार पर है, और यही सिचुएशन सबसे ज्यादा हंसी के कारण बनते है।

गजराज राव की मिस्ट्री एंट्री

ट्रेलर में गजराज राव का किरदार सबको चौंका रहा है। उनकी रहस्यमयी मुस्कान और खतरनाक अंदाज़ इस बार ह्यूमर के बीच सस्पेंस और थ्रिल का नया तड़का लगा रहे हैं।

डबल जॉली, डबल धमाका

अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा) और अरशद वारसी (जॉली त्यागी) आमने-सामने, यानी कोर्टरूम अब रणभूमि में बदल चुका है। तीखे ताने, जबरदस्त डायलॉग और तड़क-भड़क वाली नोकझोंक ने ट्रेलर को धमाकेदार बना दिया है।

पुरानी यादें, नए ट्विस्ट

हुमा कुरैशी और अमृता राव की झलक ने पिछले पार्ट्स की मीठी यादें ताज़ा कर दीं, वहीं नई कहानी में इमोशन का नया फ्लेवर भी जुड़ता दिख रहा है।

कॉमेडी का पारा हाई

तीसरे पार्ट में व्यंग्य और भी तीखा, कॉमेडी और ज्यादा धमाकेदार और बाज़ी पहले से कहीं बड़ी है। जाहिर है, इस बार मनोरंजन का डोज़ कई गुना बढ़ने वाला है।

‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर महज झलक नहीं, बल्कि यह साफ इशारा है कि इस बार कोर्टरूम ड्रामा हंसी और हंगामे का सबसे बड़ा धमाका करने जा रहा है। 19 सितंबर को सिनेमाघरों में हंसी का जबरदस्त तूफान छाने वाला है।

Entertainment: फैंस की जबरदस्त डिमांड और सोशल मीडिया की भिड़ंत के बाद आखिरकार ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर लॉन्च का फैसला आ ही गया। जज त्रिपाठी ने अपना अन्तिम हुक्म सुनाते हुए कहा, “दोनों शहरों में ट्रेलर लॉन्च होगा कानपुर और मेरठ में। इससे पहले दोनों जॉलीज़ को डालनी होगी एक ज़बरदस्त झप्पी।”

कानपुर बनाम मेरठ, फैंस का जोश चरम पर

सोशल मीडिया पर छिड़ी ‘जॉली वॉर’ ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी थी। अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा कानपुर का झंडा बुलंद कर रहा था तो अरशद वारसी का जॉली त्यागी मेरठ की शान में डटा हुआ था। नतीजा, फैंस सड़कों पर उतर आए। कानपुर और मेरठ की गलियों में बाइक रैलियों की गड़गड़ाहट, नुक्कड़ों पर बंटते फ्री लड्डू और जॉली-स्टाइल पान ने पूरे माहौल को मेले में बदल दिया। हर गली नारेबाज़ी और जश्न से गूंज उठी।

आधिकारिक घोषणा

अब आधिकारिक ऐलान हो चुका है ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर 10 सितम्बर को कानपुर और मेरठ में एक साथ लॉन्च होगा। इसके बाद 19 सितम्बर को फिल्म पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

स्टार स्टूडियो18 के बैनर तले और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा को ब्लॉकबस्टर तमाशे में बदलने आ रहे हैं।

Entertainment: Akshay Kumar और Arshad Warsi की आने वाली फिल्म ‘Jolly LLB 3’ विवादों में फंस गई है। पुणे की सिविल कोर्ट ने फिल्म से जुड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजा है। आरोप है कि फिल्म में जज और वकीलों को मज़ाक का पात्र बनाकर पेश किया गया है।

याचिका में क्या कहा गया?

वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि फिल्म के टीज़र में वकीलों और जजों को “मामू” कहकर बुलाया गया है। साथ ही, कोर्टरूम बहस को ऐसे दिखाया गया है जैसे किसी परिवार का झगड़ा हो। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह पूरी न्यायपालिका और लीगल प्रोफेशन के लिए अपमानजनक है।

कोर्ट का रुख

मामले पर सुनवाई करते हुए 12वें जूनियर डिविजन सिविल जज जे जी पवार ने समन जारी किया है। आदेश दिया गया है कि फिल्म से जुड़े लोग 28 अगस्त को कोर्ट में पेश हों। इसके अलावा फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।

कब रिलीज़ होनी है फिल्म?

‘जॉली एलएलबी’ सीरीज़ को लेकर फैन्स हमेशा उत्साहित रहते हैं। तीसरे पार्ट की घोषणा के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म की रिलीज़ डेट 19 सितंबर तय की गई है। लेकिन अब कानूनी अड़चन के चलते ये देखना होगा कि फिल्म समय पर थिएटर्स तक पहुंच पाती है या नहीं।