PATNA: बिहार सरकार छठे चरण के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र का वितरण करेगी और छठे चरण की बहाली समाप्त होते ही सातवें चरण की बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी। विभाग ने सातवें चरण की बहाली शुरू करने का लक्ष्य मार्च के पहले हफ्ते तक तय किया है।

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 17 जनवरी से तीसरे फेज की काउंसिलिंग की जाएगी। शिक्षक नियोजन को लेकर शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर भी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों परीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से होगी। इंटर की परीक्षा की तिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। मैट्रिक की परीक्षा भी निर्धारित समय पर ही ली जाएगी। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

Chhapra: अवर नियोजनालय छपरा द्वारा बेरोजगार आवेदको के लिए 19 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से जिला निबंधन सह परामर्ष केन्द्र बिनटोली, छपरा में जॉब कैम्पस का आयोजन किया जाएगा.

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इकॉन ग्लोवल एच.आर प्राईवेट लिमिटेड चेन्नइ द्वारा फ्लेबोटोमिस्ट, बेडसाईड असिस्टेंट, स्टॉप नर्स, एक्स-रे, टेक्नीशियन एवं लैब टेक्नीशियन के पद पर भर्ती किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बेडसाईड असिस्टेंट क लिए आवेदक को आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. साथ ही 6 माह का कार्य अनुभव वालों आवेदकों को प्रथमिकता दिया जाएगा.

फ्लेबोटोमिस्ट, स्टॉप नर्स, एक्स-रे, टेकनिषियन एवं लैब टेकनिषियन के पद भर्ती हेतु अभ्यर्थी को इंटरमीडियट उर्तीण होना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी को एन.सी.एस पार्टल डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एन.सी.एस डॉट जीओवी डॉट इन पर निबंधन कराना आवश्यक होगा. अभ्यर्थी अपने नवीनतम् पासपोर्ट साइज फोटाग्राफ्स, बायोडाटा एवं सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ आएंगे.

Chhapra: दिल्ली पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा छपरा में शिक्षको की नियुक्ति की जायेगी. यह नियुक्ति DPMI के दहियावां स्थित ब्रांच में की जायेगी. इस ब्रांच में टीचिंग स्टाफ के लिए 4 रिक्तियां निकाली गयीं हैं.

ये हैं जरूरी योग्यता:
इस पद के लिए आपको M.sc(बायोलॉजी) की डिग्री होनी जरुरी है. इस पद के लिए फ्रेसर अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे होगा चयन:
DPMI में टीचिंग स्टाफ का चयन वाक इन इंटरव्यू के ज़रिए किया जाएगा. जिसके लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

यहाँ करे आवेदन:
आवेदन करने के लिए आपको दहियावां टोला स्थित DPMI शाखा जाना होगा. वहां से आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी.
ज्यादा जानकरी आप 7070087728, 8174965808 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

chhapra: शहर के जगदम कॉलेज स्थित संस्कार विद्यापीठ स्कूल ने जूनियर क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए महिला शिक्षक की रिक्तियां निकाली हैं. इसके तहत 4 पद भरे जायेंगे. रिक्त पदों का चयन 27 अप्रैल से 5 मई तक वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा.

Read More →