नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अंतरिम जमानत दे दी. दिल्ली हाईकोर्ट से कन्हैया कुमार को छह महीने की अंतरिम जमानत मिली है. कन्हैया कुमार को 10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी गई है. हाईकोर्ट ने कहा कि कन्हैया कुमार को जांच में सहयोग करना होगा और जरूरत होने पर जांचकर्ताओं के सामने खुद पेश होना पड़ेगा.

मालूम हो कि 9 फरवरी को जेएनयू में अफजल गुरु को लेकर हुए एक विवादास्पद कार्यक्रम में कथित देशद्रोह के नारे लगाने के आरोप में कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया था. उच्च न्यायालय से स्पष्ट किया कि कन्हैया के लिए जेएनयू के एक संकाय सदस्य को जमानतदार बनना होगा. उन्होंने कहा कि आरोपी को एक हलफनामा देना होगा कि वह जमानत आदेश की शर्तों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं करेगा. कथित देशद्रोही नारे लगाने के आरोप में कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के द्वारा गुरुवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

परिषद् के नगर सह मंत्री आकाश कुमार मोदी ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारेें लगाये जाने से हम सभी आहात है. इस राष्ट्र विरोधी कृत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है.

हस्ताक्षर अभियान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् सदस्य विवेक कुमार ने कहा कि ऐसे देशद्रोही का समर्थन विपक्ष के नेता कर रहे है. इसका मुहतोड़ जबाब जनता दे. उन्होंने केंद्र सरकार से आरोपी छात्रों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की.

इस अवसर पर शांतनु कुमार, रितेश कुमार, नवलेश कुमार, अखिलेश मांझी, अंकित कुमार सिंह, डॉ धीरज सिंह, सुबोध भट्टाचार्य समेत कई छात्र उपस्थित थे.

इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किये.

नई दिल्ली: आखिरकार जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी छात्र उमर खालिद और अनिर्बान ने मंगलवार रात को दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बुधवार को पुलिस के सामने समर्पण करने के लिए कहा था. वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया है, जहां से उन्हें वसंत विहार थाने ले जाया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उमर खालिद और अनिर्बान मंगलवार रात जेएनयू कैंपस से बाहर निकले. जेएनयू परिसर में छात्रों ने मीडिया की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की ताकि मीडिया इन दोनों छात्रों का पीछा न कर सके. जेएनयू के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को विश्वविद्यालय परिसर के बाहर तक पहुंचाया.

आरोप है कि इन छात्रों ने 9 फरवरी को जेएनयू कैंपस में देशविरोधी नारे लगाए. करीब 10 दिन फरार रहने के बाद गत रविवार रात उमर और उसके साथी जेएनयू कैंपस में दिखाई दिए. दिल्ली पुलिस ने 21 फरवरी को आरोपियों से कहा था कि वे सरेंडर कर दें लेकिन आरोपियों ने 23 फरवरी की रात सरेंडर किया है.

नयी दिल्ली: जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के आरोपी और फरार चल रहे उमर खालिद सहित पांच छात्रों को रविवार देर शाम कैंपस में देखे जाने की खबर है. इस बाबत सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस छात्रों की तलाश में जेएनयू पहुंच गई है. हालांकि, उन्हें कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस यूनिवर्सिटी के गेट पर तैनात है.

छात्रों की किसी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है. बताया जाता है कि शाम को उमर खालिद ने कैंपस में भाषण दिया है और संघ के खि‍लाफ नारेबाजी करते हुए देखा गया.

 

Photo Courtesy: NDTV Twitter