JEE परीक्षा में छ्परा के Avanti क्लासेज के छात्रों ने लहराया परचम
2019-01-20
Chhapra: शनिवार को JEE मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिसमें छपरा के अवंती क्लासेस के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस संस्थान के छात्र आयुष भास्कर ने 98.3 परसेंटाइल स्कोर अर्जित किया है. साथ ही साथ दिव्यारा श्रीवास्तव ने 95. 16 परसेंटाइल व योगेश राज ने 97.3 परसेंटाइल स्कोर करके जेईई एडवांस परीक्षा के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है. वहीं यहां के छात्र शिवम ने भी 81.8 परसेंटाइल अर्जित किया है.
Avanti छपरा के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि आयुष भास्कर और दिव्यारा ने क्लासरूम प्रोग्राम के तहत यहां पढ़ाई की है. वहीं योगेश ने डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम के तहत पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि 75 परसेंटाइल से ज्यादा स्कोर करने वाले छात्रों के JEE एडवांस के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद है.

यह भी देखे
मतदाता जागरूकता: पहले मतदान फिर जलपान के साथ किया आह्वान
मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन
मांझी विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत किशोर का रोड शो, जन सुराज प्रत्याशी वाई.वी. गिरी के समर्थन में जुटी भीड़
विधानसभा चुनाव: प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी व एसपी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण
दाउदपुर स्टेशन के पास स्पेशल ट्रेन के पहिये में लगी आग, कोई हताहत नहीं


