जेपी विवि में कुलानुशासक को मिला लोक सूचना पदाधिकारी का प्रभार
Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के अनुशंसा पर विवि के कुलानुशासक प्रो.कपिलदेव सिंह को लोक सूचना पदाधिकारी बनाया गया है. इस आशय से संबंधित कुलसचिव द्वारा पत्र निर्गत कर दिया गया है.
ज्ञात हो कि प्रो. सिंह के पूर्व इस पद पर विवि के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हरिश्चन्द्र कार्यरत थे. जिन्होंने हाल ही में इस पद से मुक्त करने का आग्रह विवि प्रशासन से किया था जिसके तहत कुलानुशासक प्रो.सिंह को यह जिम्मेवारी दी गई है. पत्र मिलते ही प्रो सिंह ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिए. इस आशय की जानकारी विवि के पीआरओ ने दी.