Chhapra: स्थानीय भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया में युवाती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती ने इसी वर्ष सीबीएसई से 12वी की परीक्षा दी थी. जिसमे असफल होने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिल रही है. घटना के बाद पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया.

छात्रा मूल रूप से बनियापुर की निवासी है जो अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रामलीला मठिया में रहती थी. इस घटना के बाद परिवार के लोग चिंतित है. पुलिस ने विगत देर रात्रि तक पोस्टमार्टम कराया गया. घटना बुधवार की देर शाम की है.

Chhapra: शहर में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मंगलवार को पूरे दिन जहाँ केंद्राधीक्षक जिला स्कूल में अपने केंद्रों के कागज़ात लेने में जुटे थे, वही उसी परिसर में स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वीक्षक में प्रतिनियुक्त शिक्षक अपना नाम हटवाने की जुगत में लगे थे.

उधर इन सब के बीच जिला स्कूल के नए और पुराने भवन को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा था. स्कूल के प्रिंसिपल से लेकर शिक्षक तक इंटरमीडिएट परीक्षा के आयोजन में अपनी भागीदारी दे रहे थे. पूरे परिसर की सफाई के साथ साथ विद्यालय में फूलों के गमले भी रखे जा रहे थे. संध्या पहर के बाद भी जिला स्कूल के दोनों भवनों में रंग बिरंगे आकर्षक रोलेक्स लगाए जा रहे थे. साथ ही साथ परीक्षार्थियों के स्वागत में तोरण द्वार भी बनाया गया है. इसके साथ साथ इस केंद्र पर परीक्षार्थियों को विशेष सुविधाएं भी मिलेगी.

विद्यालय द्वारा परीक्षा समिति से प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, ब्लूटूथ, सहित अनिवार्य रूप से जूता मोजा के बगैर परीक्षा भवन में प्रवेश का फ्लैक्स लगाया गया है.

हालांकि सभी व्यवस्थाओं के बावजूद इस विद्यालय में शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय होने से थोड़ी बहुत व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. बावजूद इसके पूरी मुस्तैदी के साथ स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय दिख रहा है.

Chhapra: रामजयपाल कॉलेज में इंटरमीडिएट के पंजीयन में भारी गड़बड़ी को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए. छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया. छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के द्वारा पंजीयन में लापरवाही बरती गयी है.

जिसके फलस्वरूप छात्रों के नाम, पिता के नाम की जगह माता का नाम, अतिरिक्त विषय को हटा दिया गया है. वही किसी छात्र को 3 विषय हटा दिया गया है. कई छात्रों के जाति में एससी की जगह सामान्य कर दिया गया है.

गड़बड़ी से आक्रोशित छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद वह स्वयं कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य से मामले पर वार्ता की.

DEO राजकिशोर सिंह ने त्रुटियों के सुधार का आश्वासन दिया. प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर ने इस गड़बड़ी को सुधारे जाने की बात कही. तब जाकर छात्रों का आक्रोश शांत हुआ.

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रवि पांडेय, विभाग प्रमुख अखिलेश माँझी, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, अभिषेक शर्मा, राजाबाबू, बंसीधर कुमार, आकाश कुमार, रिशु, आनन्द आदि उपस्थित थे.