इनरव्हील क्लब सारण ने मनाया आठवां पदस्थापना समारोह
इनरव्हील क्लब सारण ने मनाया आठवां पदस्थापना समारोह
Chhapra: इनरव्हील क्लब सारण का आठवां पदस्थापना समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया. जिसमे सत्र -24-25 की अध्यक्ष शिल्पी और सचिव ने सत्र 25-26 के नए अध्यक्ष अंजू फैशन और सचिव रिंकी सिन्हा को नए सत्र का पदभार दिया.
इस मौके पर इनरव्हील के पूर्व PDC गायत्री आर्यानी ने नए अध्यक्ष अंजू फैशन और सचिव रिंकी सिन्हा और नई टीम को शपथ दिलाई. स्थापना दिवस पर चार नये सदस्यों ने इनरविल क्लब सारण की सदस्यता ग्रहण किया.
इस अवसर पर असहाय पूनम नाम की औरत एक सिलाई मशीन देकर जीवका उपार्जन के लिए प्रोत्साहन किया गया. इस मौके पर इनरविल क्लब सारण की सभी सदस्य एव रोटरी सारण के कई सदस्यगण उपस्थित रहे. स्वागत भाषण रूपा गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन अनीता राज किया.