Chhapra: कोविड-19 संक्रमण काल के बीच IIT और नीट की परीक्षा टालने के लिए छपरा के युवक के साथ देशभर विभिन्न राज्यों के 11 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका के जरिए सितंबर महीने में होने वाले IIT  और नीट की परीक्षा को टालने की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं में छपरा के रहने वाले मानस चंद्र भी शामिल है.

मानस चंद्र मेडिकल की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की टालने की मांग की है. परीक्षा टालने की याचिका डालने का मुख्य कारण कोरोनावायरस महामारी है. मानस के अनुसार बिहार में कोविड-19 तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में छात्रों के सामने स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. मानस कहते हैं कि लाखों की संख्या में छात्र और छात्राएं नीट और आईआईटी की परीक्षाएं देंगे. ऐसे में खतरा बढ़ जाएगा.

आपको बता दें कि  देश भर में आईआईटी के लिए 11 लाख छात्रों ने फ़ॉर्म भरे हैं. जबकि नीट की परीक्षा के लिए 16 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. COVID-19 को देखते हुए पहले भी 3 बार IIT और NEET की परीक्षाओं की तारीख़ को बढ़ाया जा चुका है. अब जो तारीख आई है उसके अनुसार IIT परीक्षा 1 से लेकर 6 सितंबर तक और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी

हालांकि छात्रों का मानना है कि कोरोना संक्रमण काल में जहां देशभर में परीक्षाओं को टाला जा रहा है ऐसे में आईआईटी और नीट की परीक्षाओं को भी टालना जरूरी है. देशभर में लाखो छात्र IIT और NEET की परीक्षा देंगे, ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा .

Chhapra: अगर आप इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की सोंच रहे हैं तो आपको कोटा या दिल्ली जाने की जरुरत नहीं. तैयारी के लिए छपरा में भी ऐसे संस्थान हैं जहां से छात्रों ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और सफल भी हुए है. छपरा में जेईई की तैयारी के लिए शारदा क्लासेज ज्वाइन करना आपके लिए बेहतर हो सकता है.

छपरा में रहकर जेईई की परीक्षा क्वालीफाई करना पहले आसान नहीं था, लेकिन शहर में ऐसे कोचिंग संस्थान खुलने के बाद छात्रों के लिए बड़ा अवसर मिला है. साल 2016 में इस कोचिंग संस्थान से पांच छात्रों ने ज़ेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. वहीं 2017 में इस संस्थान से पढाई कर मेंस क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी होकर 10 हो गयी.

इस कोचिंग संस्था की सबसे बड़ी खासियत यहाँ के दो दो क्वालिफाइड टीचर्स हैं. सिद्धार्थ जिन्होंने 2006 में IIT कानपुर से भौतिकी मेऺ डुअल डिग्री कोर्स की है,छपरा के छात्रों में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया है. साथ ही साथ वसुमित्र सिंह ने 2008 में आईआईटी क्लियर कर IISER पुणे से गणित में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की.

वसुमित्र बताते हैं कि छात्रों को सबसे ज्यादा पढाई के प्रति समर्पित होना जरुरी होता है. जरुरी नहीं की आप शहर या राज्य से बाहर जाकर ही तैयारी करेंगे. ये दोनों शिक्षक यहाँ के छात्रों में तैयारी के लिए एक माहौल बनाकर रखते हैं. छात्रों को बेहतरीन स्टडी मैटेरियल्स भी देते हैं साथ ही साथ पैरेंट सुपरविज़न का भी खास ध्यान रखते हैं.

एक तरह से देखा जाये तो छपरा में अब इन्जिनीरिंग की तैयारी करने को बाहर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं. क्वालिफाइड टीचर्स के साथ तैयारी के लिए वो माहौल बनना यहाँ के छात्रों में एक बड़ा अवसर प्रदान करता है. पिछले परीक्षाओं के रिजल्ट्स ने ये साबित कर दिया है की छपरा में रखकर आप IIT JEE जैसी परीक्षाओं को क्रैक कर सकते हैं. शारदा क्लासेज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

Advertise with chhapratoday.com

नई दिल्ली:  IIT JEE एडवांस का रिजल्ट रविवार को  घोषित किया गया. जयपुर के अमन बंसल ने इस बार परीक्षा में टॉप किया है. यमुना नगर के भावेश धींगरा दूसरी और जयपुर के कुणाल गोयल तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, कोटा की रिया सिंह लड़कियों में टॉपर हैं.

IIT JEE एडवांस एग्जाम 2016 का आयोजन IIT गुवाहाटी ने जॉइंट ऐडमिशन बोर्ड 2016 के सहयोग से किया था.

इस बार परीक्षा में लगभग 1,98,000 छात्र शामिल हुए थे. ये परिणाम ही छात्रों के लिए देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ साथ प्रतिष्ठित IIT में दाखिले का दरवाजा खोलेंगे. iit

आप इस लिंक  jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है.