Patna: बिहार सरकार ने सूबे के भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारियों का तबादला और पदस्थापित किया है. वही कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी दिए गए है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी सुधीर कुमार को राजस्व परिषद का अपर सदस्य के पद पर पदस्थापित किया गया है.

वही ब्रजेश मल्होत्रा को उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि संजीव हंस को ऊर्जा विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.

सारण के आयुक्त रॉबर्ट एल चोंगथु को राज्यपाल के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार को सारण प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

लोकेश कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. वे सचिव (संसाधन) वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे.

राजेश मीणा को निबंधक, सहयोग समितियां, सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Patna: बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बबात अधिसूचना जारी कर दी है.

1. मनीष कुमार मीणा, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर को नगर आयुक्त दरभंगा

2. अभिलाषा शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद खगड़िया.

3. तनय सुल्तानिया, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद दरभंगा.

4. तरंजोत सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सीतामढ़ी

5. आरिफ अहसन, अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद जमुई

6. विवेक रंजन मैत्रेय, अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा को नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर

7. कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद कैमूर

8. योगेश कुमार सागर, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बक्सर

9. विशाल राज, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद शिवहर

10. अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बखरी को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद लखीसराय बनाया गया है.

Patna: बिहार सरकार ने सूबे में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला किया है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शिवहर के डीएम अरशद अजीज को गोपालगंज का डीएम बनाया गया है. जबकि गोपालगंज के डीएम अनिमेष कुमार पराशर को राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तबादला किया गया है. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव अवनीश कुमार सिंह को शिवहर का डीएम बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: सूबे के 5 IPS अधिकारियों के तबादले, 3 जिलों के SP बदले

इसके अलावा, विजय प्रकाश मीणा को वैशाली का डीडीसी, वैभव चौधरी को नवादा का डीडीसी, अंशुल कुमार को औरंगाबाद का डीडीसी, मुकुल कुमार गुप्ता को जहानाबाद का डीडीसी, वर्षा सिंह को कटिहार का डीडीसी, रवि प्रकाश को बांका का डीडीसी, ऋषि पांडेय को बेगूसराय का डीडीसी और अंशुल अग्रवाल को भोजपुर का डीडीसी बनाया गया है.

कंवल तनुज को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी जबकि आनंद शर्मा को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, हिमांशु कुमार राय को अपर सचिव कैबिनेट और राज कुमार समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है.

Chhapra: छपरा के रहने वाले IAS मनीष रंजन ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा आयोजित परीक्षा में 104.4 फीसदी अंक लाकर नया कीर्तिमान हासिल किया है. मनीष रांची कैडर के IAS अधिकारी हैं. महमूद चौक निवासी राजबल्लभ प्रसाद सिंह मनीष ने ऐसा करके सारण का नाम विश्व स्तर पर रौशन किया है. वो नगरा प्रखंड के कटेशर गांव के मूल निवासी हैं. IAS मनीष अमेरिका में मास्टर कोर्स करने के लिए गए हैं. जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से इन्फ्रेटल स्टैटिक्स कोर्स में उन्होंने 135 नंबर की परीक्षा में कुल 141 अंक अर्जित किए.


आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट करके दी बधाई

आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट करके मनीष रंजन को बधाई दी है. एसोसिएशन ने लिखा है कि कुछ अधिकारी उम्मीद से आगे जाकर प्रदर्शन करते हैं. जबकि कुछ असंभव को संभव कर दिखाते हैं. मनीष ने भी असंभव को संभव कर दिखाया है.

छपरा के युवाओं के मदद के लिए हमेशा तैयार

अपनी सफलता पर मनीष ने कहा कि छपरा मेरी जन्मभूमि है. मैं छपरा की मिट्टी का ऋणी हूं. यहां के युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी में हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर किसी भी मुसीबत का डटकर मुकाबला करना चाहिए. सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए और सपने देखने से ही सपने साकार होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा छपरा के यूथ जेनरेशन की मदद के लिए तैयार रहूंगा. यहां के युवाओं की जिंदगी संवारने में मुझे बहुत खुशी होगी.

2002 बैच के IAS हैं मनीष, देशभर में आया था चौथा रैंक

मनीष रंजन 2002 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने पूरे देश भर में चौथा रैंक हासिल किया था.उन्हें भारत सरकार ने अमेरिका में मास्टर्स इन पब्लिक एसोसिएशनअफेयर्स की पढ़ाई करने के लिए भेजा है. जिसके फाइनल एग्जामिनेशन उम्मीद से कहीं ऊपर उठकर प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया है.

कई जिलों में दे चुके हैं सेवा

इससे पहले मनीष हजारीबाग, पाकुर, देवघाट, गढ़वा, खुन्ति, और लतेहर के जिलाअधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने इन जिलों में काफी कार्य किया है. साथी साथ वो हेल्थ, एजुकेशन, लेबर और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में भी डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. आईएस मनीष रंजन ने कई किताबें भी लिखी हैं. जिसमें मुख्य रुप से मैनेजमेंट, एपिट्यूड टेस्ट के साथ-साथ बिहार और झारखंड से जुड़ी कई किताबें उन्होंने लिखी हैं.

शूरू से हैं पढ़ाई में तेज

नेतरहाट से 10 वीं, पटना कॉलेज से 12वीं, डीयू से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने देश के सबसे बेहतरीन संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रूरल मैनेजमेंट, गुजरात से 1998 में पीजी की. फिर कुछ सालों बाद IAS की परीक्षा पास की. मनीष शुरू से पढ़ाई में काफी तेज तर्रार रहे हैं. छपरा के हैं उनके एक मित्र अतुल कुमार ने बताया कि उनकी सफलता पर यहां भी खुशी का माहौल है. बचपन से ही वह पढ़ने में काफी तेज और सकारात्मक रहे. शुरू से ही उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाने का इरादा था और लोगों की सेवा करना उनका शौक था जिस पर वह खड़े होते हैं.

Chhapra: राज्य सरकार ने मंगलवार को सूबे के 8 IAS अधिकारियों के तबादले किये है.

सारण के उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत का तबादला हो गया है. उनकी जगह अब आदित्य प्रकाश जिले के नए उप विकास आयुक्त होंगे.

आदित्य प्रकाश फिलहाल उप विकास आयुक्त पटना के पद पर कार्यरत हैं.

सुहर्ष भगत का तबादला पटना के डीडीसी के पद पर हुआ है.

A valid URL was not provided.

Patna: बिहार में आईएएस और BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को परफेक्शन आईएएस कोचिंग संस्थान आर्थिक छूट दे रहा है . इस संस्थान में नामांकन कराने वाले छात्रों को अब कोचिंग फी में राहत दी जा रही है.

संस्थान के निदेशक ने बताया कि प्रथम 25 छात्रों को संस्थान के पटना सेंटर में नामांकन कराने पर फी में 25% की छूट दी जाएगी. उन्होंने बताया कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा के साथ मुख्य परीक्षा व टेस्ट सीरीज के लिए कुल चार्ज ₹25000 था, लेकिन इसे कम करके 15000 कर दिया गया है.

वही यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, टेस्ट सीरीज आउट स्टडी मटेरियल का कुल चार्ज 60 हज़ार था, इसे घटाकर 50 हज़ार कर दिया गया है. वहीं ऑप्शनल सब्जेक्ट का चार्ज 15000 था उसे भी घटाकर 10000 कर दिया गया है.

 

Patna: यदि आप IAS, BPSC व अन्य PCS की परीक्षाओं की तैयारी का इरादा बना रहे हैं. तो फिर आपको बिहार से बाहर जाकर तैयारी करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. शुक्रवार को पटना में इन सभी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ‘PERFECTION IAS’ कोचिंग संस्थान का उदघाट्न किया जायेगा.

संस्थान के निदेशक चन्दन प्रिये ने बताया कि बिहार के वैसे छात्र जो IAS की तैयारी करना चाहते हैं. उनके लिए अब इन परीक्षाओं की तैयारी करने का आसानी से अवसर प्राप्त होगा.

संस्थान के निदेशक ने बताया कि उनके यहां पीटी और मेंस क्वालिफिएड फैकल्टीज है.जो छात्रों के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पटना के बोरिंग कनाल रोड के समीप इस संस्थान का उदघाट्न होगा.

आपको बता दें कि ‘PERFECTION IAS’ के हाजीपुर स्थित ब्रांच की सफलता के बाद पटना में नई शाखा खोली जा रही है. साथ ही पहले इस संस्थान से कई छात्र BPSC व अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं