New Delhi: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने हॉकी एशिया कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया।

प्रतियोगिता 29 अगस्त से 7 सितंबर, 2025 तक बिहार के राजगीर में स्थित राजगीर हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।  राजगीर संस्करण ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि यह बिहार में आयोजित होने वाला पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट है।

इस साल का एशिया कप नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले 2026 एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए सीधा क्वालीफायर भी होगा।

टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को सीधे प्रवेश मिलेगा, जबकि दूसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमें अगले साल के विश्व कप क्वालीफायर में प्रवेश करेंगी।

ब्राजील के रियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम दमदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. पूल-बी के एक तीसरे लीग मैच में भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं जिसमें दो में उसे जीत मिली है जबकि जर्मनी के खिलाफ मैच में टीम को 1-2 से हार मिली थी.

भारत की ओर से वीआर रघुनाथ और रुपिंदर पाल सिंह ने अब तक सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम का रियो में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. अब देखना होगा कि आगे की मैचों में टीम कैसा प्रदर्शन करती है. इस टीम से देश को पदक की उम्मीद है.

रियो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले मुकाबले में ऑयरलैंड को 3-2 से हराकर जीत का आगाज़ किया. दोनों टीमों के बीच हुए गेम में अंतिम मिनट तक रोमांच बना रहा. टीम इंडिया की तरफ से रुपिंदर पाल सिंह ने 2 गोल और रघुनाथ ने 1 गोल किया.

भारत का अगला मैच जर्मनी से है जो काफी मज़बूत टीम मानी जाती है. भारत और जर्मनी के बीच अगला मुकाबला 8 अगस्त को होना है. ओलंपिक में भारतीय हॉकी ने चार साल पहले भी क्वालीफाई किया था लेकिन टीम इंडिया आखिरी पोजिशन पर रही थी.

भारतीय टीम के पूल में पिछले बार की चैंपियन जर्मनी, उपविजेता नीदरलैंड, अर्जेंटीना, कनाडा और पेन अमेरिका की टीमें हैं. ज़ाहिर है भारत को इन मज़बूत टीमों से भीड़ना है तो मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

फोटो साभार: क्रिकेटर मनोज तिवारी के ट्विटर हैंडल से

मैनहेम: रियो ओलिंपिक की तैयरियों के लिए अमेरिका दौरे पर आई भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को हुए मुकाबले में कनाडा को 5-2 से हराया.
भारतीय टीम ने इस दौरे पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. भारतीय टीम के लिए उपकप्तान दीपिका और फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने दो-दो गोल किए. वंदना ने नौवें और 51वें तथा दीपिका ने 38वें और 49वें मिनट में गोल किए.

बताते चलें कि अगले महीने ब्राज़ील में रिओ ओलिंपिक होना है. अमेरिका दौरे पर आई भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान अमेरिका को 2-1 से हराया था.