Chhapra: सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में 29 जून 2025 (रविवार) को 10:00 बजे पूर्वाह्न में Legal Awareness Programme on NALSA (Legal Services to Victims of Drug Abuse and Eradication of Drug Menace) Scheme- 2015 विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन गरखा पंचायत भवन, सारण में किया गया है।

जागरूकता शिविर के सफल आयोजन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

Garkha: सारण के गरखा में आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आये 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मंगलवार को दिन में हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गरखा में 4 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है.

मिली  जानकारी के अनुसार गरखा के महमदा व आसपास के क्षेत्रो में तेज गर्जन के साथ बिजली गिरी. इस दौरान खेत में काम कर रहा किसान व  3 राहगीर इसकी चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

मृतकों में अवतार नगर थाना निवासी 45 साल के रामायण साह शामिल हैं. रामायण महमदा स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी तेज बादलों के तेज गर्जन के साथ  बिजली गिरी और वो उसके चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

वहीं तीन अन्य मृतकों में महमदा के बखानी टोला निवासी 65 साल के ठाकुर राय, 45 साल की सरोजा देवी और 7 साल का बच्चा रवि कुमार हैं. आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों के बाद गाँव में मातम पसर गया है.Sha