जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में ओपन साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन योगी बाबा क्विज क्लब के तत्वावधान में किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए क्विज क्लब के सदस्यों ने बताया कि कोपा तथा सम्होता में प्रतियोगिता 28 को जबकि बनकटा, अनवल, देवरिया हंसुलाही में 29 अगस्त को तथा 30 अगस्त को मझवलिया, जलालपुर, मिश्रवलिया तथा भटकेसरी में आयोजित की जाएगी.

प्रतियोगिता कनीय वर्ग तथा वरीय वर्ग में आयोजित होगी.कनीय वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के प्रतिभागी भाग लेंगे जबकि वरीय वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के प्रतिभागी शामिल होंगे.

परीक्षाफल 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा जिसका पुरस्कार वितरण समारोह 2 सितंबर रविवार को जलालपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलोपुर मठिया में आयोजित किया जाएगा.

पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य रुप से 56 वी से 59वीं बीपीएससी की प्रशासनिक सेवा की संयुक्त परीक्षा में 20वें स्थान पर DSP के रूप में चयनित पानापुर के डा सुनील पांडेय युवा प्रतिभागियों के बीच होंगे.

Chhapra: शिशु पार्क मे शनिवार को वात्सल्य स्कूल का द्वितिय स्थापना दिवस मनाया गया• इस दौरान छोटे बच्चों के लिये तरह तरह के खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया और जमकर मस्ती की.

इन खेलों मे म्यूजिकल चेयर, फ्रॉग रेस, मैथ रेस, जंप रेस जैसे विभिन्न खेल आयोजित किये गये. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सहित अभिभावकों ने भी बच्चों का हौसला अफजाई किया.

इन खेलों के दरम्यान सुरेश सिंह, पंकज सिंह व यशपाल ने रेफरी की भूमिका निभाई. खेलों के समापन के बाद प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ सभी बच्चों के बीच मीठाइयां व चॉकलेट बांटे गये.

वात्सल्य की निदेशक सीमा सिंह ने बताया कि आज ही के दिन वात्सल्य स्कूल का स्थापना हुआ था. हमने दो साल पूरे किये हैं. इसलिए  बच्चों के बीच खेल कूद कराकर आज के इस स्थापना दिवस को मनाया जा रहा.