बनियापुर: बिहार विधानसभा चुनाव में बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में अगामी 3 नवम्बर को मतदान होनी है. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अभी से ही काफी चौकस और सजग दिख रही है.

पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर है. इस दौरान मतदाताओं को भयमुक्त माहौल प्रदान करने को लेकर बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर, भुषाव, हर्षपुरा, नगडीहा, सतुआ, चांदपुर सहित दर्जनों चिन्हित स्थलों पर स्थानीय पुलिस बल के साथ कदमताल करते हुए अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाल मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के भयमुक्त हो कर शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में मतदान करने अनुरोध किया गया.

फ्लैगमार्च का नेतृत्व बनियापुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. वही लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर वैकिल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है. साथ ही सूबे में पूर्णतः शराबबंदी के बाद भी शराब का कारोबार करने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Chhapra: मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में रविवार को शहर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.

इसे भी पढ़ें: ‘आधार एक प्रयास’ के तहत 12वीं की निःशुल्क तैयारी करेंगे छात्र, सारण एसपी ने किया उदघाट्न

फ्लैग मार्च की शुरुआत राजेंद्र कॉलेजिएट से हुई. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरा. फ्लैग मार्च में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan2 के लैंडर विक्रम का लोकेशन मिला, ऑर्बिटर से मिली तस्वीरों से पता चला, लैंडर से अभी कोई संपर्क नही हुआ है.

बताते चलें कि मुहर्रम को लेकर मंगलवार को शहर में मातमी जुलूस निकाला जाएगा. जो दहियावां स्थित छोटे इमामबाड़े से शुरू होकर मोहम्मद चौक, पंकज सिनेमा रोड, थाना चौक, साहेबगंज सोनारपट्टी होते हुए बुटंबाड़ी कब्रिस्तान पहुंचेगा.