Entertainment: साउथ सिनेमा के उभरते सितारे तेजा सज्जा एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘हनुमान’ की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी नई फिल्म ‘मिराय’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के पहले ही दिन इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा काफी मजबूत माना जा रहा है, खासकर तब जब फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के पहले वीकेंड तक अपने बजट के अच्छे-खासे हिस्से की भरपाई कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है।

ओपनिंग डे पर तीन गुना ज्यादा कमाई

अगर तुलना की जाए तो तेजा सज्जा की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ ने महज 4.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। हालांकि बाद में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए करीब 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी और साल 2024 की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हुई थी। वहीं, ‘मिराय’ ने शुरुआत से ही ‘हनुमान’ के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। ओपनिंग डे पर तीन गुना ज्यादा कमाई कर फिल्म ने साफ कर दिया है कि आगे का सफर और भी बड़ा हो सकता है।

तेजा सज्जा के करियर में ‘हनुमान’ ने जहां टर्निंग प्वाइंट का काम किया, वहीं अब ‘मिराय’ उनकी लोकप्रियता को नए मुकाम तक ले जा सकती है। अगर आने वाले दिनों में यही रफ्तार बरकरार रही तो यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर क्लब में शामिल हो सकती है।

Entertainment: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदर’ का दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। 29 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, लेकिन शुरुआती प्रतिक्रिया उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रही। इसके बावजूद फिल्म के पहले दिन की कमाई सामने आ चुकी है। भले ही यह डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाई, मगर ओपनिंग के साथ ही इसने साल की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर ली थी

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज़ के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर ली थी, इसलिए माना जा रहा था कि ओपनिंग पर यह आसानी से 10 करोड़ रुपये पार कर लेगी।

हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। बावजूद इसके, ‘सैय्यारा’ को छोड़कर इस साल आई बाकी रोमांटिक फिल्मों की तुलना में ‘परम सुंदरी’ ने बेहतर शुरुआत की है।

पिछली रिलीज़ का हाल देखें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ ने पहले दिन 3.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ महज 35 लाख रुपये ही बटोर सकी, जबकि ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। मैडॉक फिल्म्स की ‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन 7.20 करोड़ रुपये जुटाए थे। दूसरी ओर, रोमांटिक ड्रामा ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ ने 1.75 करोड़ रुपये और जुनैद खान की ‘लवयापा’ ने 1.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था।

जाह्नवी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कई दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई

‘परम सुंदरी’ की सफलता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर दोनों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि हाल के समय में उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं डाला था। हालांकि, इस बार भी दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कई दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई। खासकर जाह्नवी के अभिनय को लेकर आलोचना देखने को मिली, जबकि समीक्षकों का मानना है कि फिल्म की कहानी में नयापन नहीं है। फिल्म की कथा परम (सिद्धार्थ) और सुंदरी (जाह्नवी) के इर्द-गिर्द घूमती है।

Entertainment: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है, लेकिन कमाई के मामले में ‘कुली’ अभी भी ‘वॉर 2’ से आगे बनी हुई है। फिल्म का कारोबार तेजी से 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अब इसके चौथे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

दूसरे दिन इसका कलेक्शन घटकर 54.75 करोड़ रुपये रहा

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘कुली’ ने रिलीज़ के चौथे दिन यानी रविवार को लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 194.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये का धमाकेदार कारोबार किया था। दूसरे दिन इसका कलेक्शन घटकर 54.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि तीसरे दिन यह फिल्म 39.5 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।

फिल्म में रजनीकांत देवा के किरदार में नजर आ रहे हैं

‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और यह उनका रजनीकांत के साथ पहला सहयोग है। फिल्म में रजनीकांत देवा के किरदार में नजर आ रहे हैं। थलाइवा का जबरदस्त एक्शन और उनका खास स्वैग देखकर दर्शक एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं। इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। वहीं, आमिर खान और पूजा हेगड़े अपने खास कैमियो से फिल्म को और आकर्षक बनाते हैं।

Entertainment: अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। अब, रिलीज के पांचवें दिन भी फिल्म की कमाई का सिलसिला थमा नहीं है। महज 5 दिनों में ‘सैयारा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो इस साल की सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।

‘सैयारा’ ने 5 दिन में ही अपनी लागत का लगभग तीन गुना वसूल कर लिया है

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘सैयारा’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 25 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 132.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये से अपनी दमदार शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसने 26 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन की कमाई 35.75 करोड़ रुपये रही और चौथे दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। महज 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैयारा’ ने 5 दिन में ही अपनी लागत का लगभग तीन गुना वसूल कर लिया है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल करता है।

अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री जहां दर्शकों को खूब पसंद आ रही है

‘सैयारा’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर मोहित सूरी ने किया है, जो इससे पहले ‘अवारापन’ और ‘आशिकी-2’ जैसी हिट फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। इस बार मोहित ने यशराज फिल्म्स के साथ साझेदारी करते हुए एक इमोशनल और रोमांटिक कहानी पेश की है। फिल्म का निर्माण अक्षय विधानी ने किया है, जबकि इसकी कहानी संकल्प सदन और रोहन शंकर की लेखनी से निकली है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री जहां दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

Entertainment: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म को जितनी सफलता मिल रही है, वह उम्मीद से कहीं ज्यादा है, यहां तक कि खुद निर्माता-निर्देशक भी इस तरह के रिस्पॉन्स की कल्पना नहीं कर पाए थे। सिर्फ 4 दिनों में ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इस साल की सबसे बड़ी अचंभित कर देने वाली उपलब्धियों में से एक है।

फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 105.50 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसने 26 करोड़ रुपये, जबकि तीसरे दिन धमाकेदार तरीके से 35.75 करोड़ रुपये की कमाई की। महज 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने चार दिनों में ही न सिर्फ अपना बजट दोगुना वसूल लिया, बल्कि 100 करोड़ क्लब में भी तेजी से एंट्री कर ली। ‘सैयारा’ इस साल की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक बन चुकी है।

फिल्म में अहान ने ‘कृष’ और अनीत ने ‘वाणी’ का किरदार निभाया है

‘सैयारा’, जो कि एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से दर्शकों के बीच इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने अभिनय की दुनिया में ड्रीम डेब्यू किया है, वहीं अनीत पड्डा ने भी बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की है। फिल्म में अहान ने ‘कृष’ और अनीत ने ‘वाणी’ का किरदार निभाया है, जिनकी फ्रेश केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Entertainment: मोहित सूरी हिंदी सिनेमा के उन निर्देशकों में से हैं जिन्होंने ‘Aashiqui 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है। अब 18 जुलाई को उनकी नई पेशकश ‘Saiyara’ रिलीज हुई और पहले ही दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया। दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी और ‘सैयारा’ ने बड़े सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।

‘Saiyara ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की है

Box Office ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया कि इसने आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स की इस साल रिलीज हुई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की शुरुआत ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और नई ऊर्जा हमेशा दर्शकों को आकर्षित करती है।

50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है फिल्म

आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने 15.30 करोड़ रुपये, जबकि अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 19.71 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं, मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन 20 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की जबरदस्त शुरुआत के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी।

रिलीज से पहले ही ‘सैयारा’ ने 9.39 करोड़ रुपये की शानदार एडवांस बुकिंग करके सभी का ध्यान खींचा था। पहले दिन इसके 14 से 16 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन इसने सीधे 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सभी को चौंका दिया। बिना शक, मोहित सूरी ने एक बार फिर ‘आशिकी 2’ वाला जादू बिखेरा है। फिल्म को खासकर युवा दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है।

Entertainment: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने करियर में कई प्रभावशाली किरदार निभाए हैं। कभी चुलबुली ‘गीत’ बनकर तो कभी गंभीर भूमिकाओं में उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। मां बनने के बाद भी उनके करियर की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी, बल्कि उन्हें और भी चुनौतीपूर्ण और विविध भूमिकाएं मिल रही हैं। अब खबर है कि करीना एक नई फिल्म में भूतनी की भूमिका में नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में वह खुद से करीब 20 साल छोटे हीरो संग रोमांस करती भी दिखेंगी।

Kareena Kapoor इस किरदार में एक नया अंदाज़ लेकर आएंगी

करीना कपूर इस वक्त 44 साल की हैं और एक बार फिर वह एक दिलचस्प भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सह-लेखक हुसैन दलाल की आगामी फिल्म में करीना मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमें वह एक भूतनी के किरदार में दिखाई देंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनका रोमांस उनसे काफी छोटे करीब 20 साल के एक युवा अभिनेता के साथ दिखाया जाएगा। यह फिल्म एक डरावनी, लेकिन ताजगी से भरपूर प्रेम कहानी होगी, जो भूतिया माहौल में भी एक अनोखी दुनिया रचने की कोशिश करेगी। मेकर्स का मानना है कि करीना इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं और वह इस किरदार में एक नया अंदाज़ लेकर आएंगी। फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है और आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि हिंदी सिनेमा में अक्सर बड़े उम्र के हीरो को यंग हीरोइनों के साथ देखा गया है, लेकिन अब यह ट्रेंड उलटता नज़र आ रहा है और करीना इस बदलाव का नेतृत्व करती दिखेंगी।

हुसैन दलाल ने अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ के संवाद लिखे थे। इसके अलावा उन्होंने ‘मार्गरेट विद द स्ट्रॉ’, ‘2 स्टेट्स’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘शेमलेस’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में भी संवाद और लेखन का योगदान दिया है। हुसैन अपने संवेदनशील लेखन और गहराई से भरे संवादों के लिए जाने जाते हैं, जो उनकी फिल्मों को एक खास पहचान देते हैं।

Mumbai, 15 जुलाई (हि.स.)। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का निधन हो गया है। उन्हाेंने मंगलवार सुबह 79 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। धीरज के निधन की खबर से हिंदी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशंसक और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं और अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर कर रहे हैं

जानकारी के अनुसार अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने की गई थी।धीरज पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें एक दिन पहले ही निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। परिवार ने इस दौरान लोगों से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की थी और साथ ही आग्रह किया था कि इस मुश्किल समय में उनकी निजता का सम्मान किया जाए। जिंदगी और मौत की इस जंग में अंततः धीरज कुमार हार गए और उन्होंने अंतिम सांस ली। इस संबंध में अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं और अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर कर रहे हैं। धीरज कुमार की यह असमय विदाई फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।

रोटी कपड़ा और मकान’  फिल्म में धीरज कुमार ने सहायक भूमिका निभाई थी

धीरज कुमार का फिल्मी करियर धीरज कुमार के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने वर्ष 1970 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई। इस दौर में उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। ‘रोटी कपड़ा और मकान’ (1974) जैसी क्लासिक फिल्म में उन्होंने सहायक भूमिका निभाई थी, जिसमें वह मनोज कुमार और जीनत अमान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आए थे। इसके अलावा धीरज कुमार ने ‘स्वामी’, ‘क्रांति’ और ‘हीरा पन्ना’ जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने पंजाबी सिनेमा में भी बतौर लीड एक्टर काम किया और अपने अभिनय के दम पर वहां भी लोकप्रियता हासिल की। अपने लंबे करियर में उन्होंने फिल्म जगत के कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की और अभिनय की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।

फिल्मों के साथ-साथ धीरज कुमार ने छोटे पर्दे पर भी अपनी खास पहचान बनाई। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्रिएटिव आई लिमिटेड के ज़रिए कई यादगार और लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज़ का निर्माण किया। खासतौर पर पौराणिक और भक्ति आधारित धारावाहिकों में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। उनके बैनर के तहत ‘ओम नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘जय संतोषी मां’ और ‘जप तप व्रत’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिक बनाए गए, जो दर्शकों के बीच काफी पसंद किए गए और लंबे समय तक टीवी पर प्रसारित होते रहे। धीरज कुमार का यह योगदान भारतीय टेलीविजन इतिहास में एक अहम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा।

Entertainment: Bollywood के मशहूर निर्देशक मोहित सूरी एक बार फिर रोमांटिक फिल्म लेकर दर्शकों के सामने हाज़िर होने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री अनीत पड्डा के साथ बनी है। यह नई जोड़ी दर्शकों के लिए ताजगी भरी साबित हो सकती है। अब फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज़ रणनीति से पर्दा उठ गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ की रिलीज़ को लेकर निर्माताओं ने कुछ खास रणनीतिक फैसले लिए हैं। उन्होंने सभी सिनेमाघरों को एक आवश्यकताओं एक सूची भेजी है, जिसमें कुछ ज़रूरी शर्तों का ज़िक्र किया गया है। निर्माताओं ने साफ कहा है कि 18 जुलाई को फिल्म का कोई भी शो सुबह 9:30 बजे से पहले शुरू नहीं होगा। इसके अलावा, रिलीज़ के पहले दिन यानी 18 जुलाई को किसी भी सिनेमा हॉल में ‘सैयारा’ के अधिकतम 6 शो ही चलाए जा सकेंगे। हालांकि यह पाबंदियां सिर्फ पहले दिन के लिए लागू होंगी। 19 जुलाई से सिनेमाघर इस फिल्म के जितने चाहें उतने शो चला सकेंगे। यह कदम शायद दर्शकों की दिलचस्पी को बनाए रखने और फिल्म की ओपनिंग को खास बनाने के लिए उठाया गया है।


युवाओं को सिनेमाघरों तक लुभाने के लिए यशराज फिल्म्स ने फिल्म ‘सैयारा’ के लिए दो खास मार्केटिंग रणनीतियां तैयार की हैं। पहली स्कीम के तहत, अगर दर्शक बुकमायशो पर टिकट बुक करते समय ‘SAIYAARA’ कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें दो या उससे ज्यादा टिकटों पर 50% की छूट मिलेगी। हालांकि, यह छूट अधिकतम 200 रुपये तक सीमित होगी। दूसरी योजना के तहत, यश राज फिल्म्स ने सिनेमाघरों से अनुरोध किया है कि सुबह 9:30 बजे वाले पहले शो की टिकट कीमतें कॉलेज छात्रों के लिए ‘स्पेशल प्राइस’ पर तय की जाएं, ताकि युवा दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचें। इन योजनाओं के ज़रिए ‘सैयारा’ की ओपनिंग को दमदार बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।-

Chennai, 14 जुलाई (हि.स.)। तमिल सिनेमा ने एक महान हस्ती को खो दिया है। दिग्गज अभिनेत्री बी. सरोजा देवी का 87 वर्ष की उम्र में सोमवार को बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित उनके निवास पर उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया। सात जनवरी 1938 को बेंगलुरु में जन्मी सरोजा देवी दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग, विशेष रूप से तमिल और कन्नड़ सिनेमा में एक जाना-माना नाम थीं। छह दशकों से अधिक के अपने करियर में, उन्होंने लाखों प्रशंसकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी।

सरोजा देवी ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्में की थीं

सरोजा देवी ने अपने करियर में कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्में की थीं। वह तमिल सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्री थीं, जिन्होंने नडोडी मन्नन (1958), थाई सोल्लई थट्टाधे और एंगा वीट्टू पिल्लई जैसी उल्लेखनीय फिल्मों में काम किया। उन्होंने एम.जी. रामचंद्रन के साथ लगातार 26 हिट फिल्में दीं। उन्होंने कम उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से जल्दी ही प्रसिद्धि हासिल की। उन्होंने कई प्रतिष्ठित फिल्मों में काम किया और अपने समय के दिग्गज अभिनेताओं के साथ जोड़ी बनाई। उनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी और बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें व्यापक प्रशंसा दिलाई और वह अपने युग की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक बन गईं।

सिनेमा में अपने योगदान के लिए कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए

अपने शानदार करियर के दौरान सरोजा देवी ने सिनेमा में अपने योगदान के लिए कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए, जिनमें 1969 में पद्म श्री, 1992 में पद्म भूषण और बैंगलोर विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट उपाधि शामिल हैं। उनकी विरासत आज भी उभरते हुए अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को प्रेरित करती है और उनकी फिल्में आज भी सराही जाती हैं।

उनके निधन की खबर ने फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशंसक, सहकर्मी और शुभचिंतक उनके उल्लेखनीय जीवन और करियर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘लाखों प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाली महान अभिनेत्री सरोजा देवी अब हमारे बीच नहीं रहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’

New Delhi, 14 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज पर रोक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। साेमवार काे वकील गौरव भाटिया ने जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच के मामले की जल्द सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर जल्द सुनवाई का भरोसा दिया।

फिल्म पूरी तरह से आपत्तिजनक है और इसमें एक समुदाय विशेष को टारगेट किया गया है: वकील कपिल सिब्बल 

दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 जुलाई को फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को रिलीज करने पर अंतरिम रोक लगा दी थी। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया था कि वो फिल्म को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष 14 जुलाई तक अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता की आपत्ति मिलने के बाद उस पर एक हफ्ते में फैसला करें। हाई कोर्ट ने कहा था कि केंद्र सरकार के फैसला आने तक फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक जारी रहेगी।

हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड ने कहा था कि उसने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के आपत्तिजनक हिस्से को हटा दिया है। सेंसर बोर्ड की इस सूचना के बाद हाई कोर्ट ने फिल्म और उसके ट्रेलर की याचिकाकर्ता और सेंसर बोर्ड के वकीलों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया था। साेमवार काे सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ये फिल्म पूरी तरह से आपत्तिजनक है और इसमें एक समुदाय विशेष को टारगेट किया गया है।

हाई कोर्ट में याचिका जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने दायर की थी

हाई कोर्ट में याचिका जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने दायर की थी। जमीयत के वकील फुजैल अहमद अययुबी ने कहा था कि फिल्म के ट्रेलर में पैगम्बर मोहम्मद और उनकी पत्नियों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है। फिल्म के ट्रेलर में नूपुर शर्मा का विवादित बयान भी शामिल है। जमीयत ने आरोप लगाया था कि फिल्म के ट्रेलर में पैगम्बर मोहम्मद और उनकी पत्नियों के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी देश के अमन-चैन को बिगाड़ सकती है। फिल्म में देवबंद को कट्टरवाद का अड्डा बताया गया है और वहां के उलेमा के विरुद्ध जहर उगला गया है।

फिल्म को सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र जारी होने के बाद 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था

याचिका में कहा गया था कि यह फिल्म एक विशेष धार्मिक समुदाय को बदनाम करती है, जिससे समाज में नफरत फैल सकती है और नागरिकों के बीच सम्मान तथा सामाजिक सौहार्द को गहरा नुकसान हो सकता है। फिल्म में ज्ञानवापी मस्जिद जैसे मामलों का भी उल्लेख है, जो वर्तमान में वाराणसी की जिला अदालत और सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र जारी होने के बाद 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था। याचिका में केंद्र सरकार, सेंसर बोर्ड, जॉनी फायर फॉक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और एक्स कॉर्प्स को पक्षकार बनाया गया है, जो फिल्म के निर्माण और वितरण से जुड़े हैं। याचिका में कहा गया था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का दुरुपयोग करते हुए फिल्म में ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जिनका इस्लाम, मुसलमानों और देवबंद से कोई लेना-देना नहीं है। ट्रेलर से साफ झलकता है कि यह फिल्म मुस्लिम-विरोधी भावनाओं से प्रेरित है।

फिल्म का 2 मिनट 53 सेकंड का ट्रेलर जारी किया गया था। फिल्म में 2022 में उदयपुर में हुई एक घटना को आधार बनाया गया है। याचिका में कहा गया था कि ट्रेलर से ही यह स्पष्ट हो जाता है कि फिल्म का मकसद एक विशेष धार्मिक समुदाय को नकारात्मक और पक्षपाती रूप में पेश करना है, जो उस समुदाय के लोगों के सम्मान के साथ जीने के मौलिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।

Entertainment: अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा और प्यार दिया। दूसरी ओर, विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी उसी दिन रिलीज़ हुई और इन दोनों फिल्मों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। अब दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं।

मालिक’ ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है

‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘मालिक’ ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। मौजूदा समय में सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, ऐसे में फिल्म की यह ओपनिंग ठीक-ठाक मानी जा रही है। हालांकि, फिल्म का कुल बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे साफ है कि ‘मालिक’ को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा। अब सारी उम्मीदें वीकेंड पर टिकी हैं, यही वो मौका है जब फिल्म को अपना असली दम दिखाना होगा और दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक खींचना पड़ेगा।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने 35 लाख रुपये की कमाई की है

‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट विक्रांत मैसी की फिल्म के लिए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जो नतीजा सामने आया, वो शायद खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। लेकिन डेब्यू के लिहाज से फिल्म की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। टिकट खिड़की पर फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 35 लाख रुपये की कमाई की है, जो कि बेहद कमजोर ओपनिंग मानी जा रही है। अगर वीकेंड तक फिल्म की कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया, तो यह प्रोजेक्ट निर्माताओं को भारी घाटा दे सकता है। अब देखना होगा कि शनाया की यह डेब्यू फिल्म आगे क्या कमाल दिखा पाती है।

फिल्म ‘मालिक’ की कहानी 80 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है

फिल्म ‘मालिक’ की कहानी 80 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें एक मजबूर किसान राजेंद्र गुप्ता के बेटे दीपक (राजकुमार राव) की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी किस्मत से हार मानने को तैयार नहीं होता। धीरे-धीरे एक आम लड़का कैसे हालातों से लड़ते हुए ‘मालिक’ बनता है, यही इस फिल्म की कहानी की असली जान है। राजकुमार राव की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है और खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है। पुलकित के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक दबंग नेता की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं।