‘मिराय’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, ओपनिंग डे पर फिल्म ने की करोड़ों की कमाई
Entertainment: साउथ सिनेमा के उभरते सितारे तेजा सज्जा एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘हनुमान’ की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी नई फिल्म ‘मिराय’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के पहले ही दिन इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा काफी मजबूत माना जा रहा है, खासकर तब जब फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के पहले वीकेंड तक अपने बजट के अच्छे-खासे हिस्से की भरपाई कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
ओपनिंग डे पर तीन गुना ज्यादा कमाई
अगर तुलना की जाए तो तेजा सज्जा की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ ने महज 4.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। हालांकि बाद में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए करीब 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी और साल 2024 की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हुई थी। वहीं, ‘मिराय’ ने शुरुआत से ही ‘हनुमान’ के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। ओपनिंग डे पर तीन गुना ज्यादा कमाई कर फिल्म ने साफ कर दिया है कि आगे का सफर और भी बड़ा हो सकता है।
तेजा सज्जा के करियर में ‘हनुमान’ ने जहां टर्निंग प्वाइंट का काम किया, वहीं अब ‘मिराय’ उनकी लोकप्रियता को नए मुकाम तक ले जा सकती है। अगर आने वाले दिनों में यही रफ्तार बरकरार रही तो यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर क्लब में शामिल हो सकती है।