Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात्रि विशेष गश्ती एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) एवं स्थानीय थाना पुलिस टीमों के साथ संयुक्त रूप से जांच की गई। अभियान के अंतर्गत संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों एवं सामग्रियों की गहन जांच की गई।

जिले भर में संचालित इस जांच अभियान के दौरान कुल 360.96 लीटर अवैध शराब एवं 2 टेम्पू को जब्त किया गया, साथ ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 117 वाहनों से 2,07,000 रू (दो लाख सात हजार रुपये) का जुर्माना वसूला गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना, अपराध एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना तथा चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखना है।

ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि आमजन को सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनावी वातावरण मिल सके।

Chhapra:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रक्रिया आज से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। इस चरण में कुल 122 सीटों पर मतदान होना है।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।

दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 16 नवंबर तक संपन्न कर ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि फिलहाल राज्य में पहले चरण के 121 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी। बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं।