Chhapra: या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

नवरात्र की सप्तमी को माता के पट खुल गए. घरों में पूजा अर्चना के बाद माता का आवाहन हुआ. वही पूजा पंडालों में स्थापित माता के पट खुल गए. पट खुलने के साथ ही माता के दर्शन के लिए भक्त पहुँचने लगे है. वातावरण देविमय हो गया है.

शहर के सभी पूजा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमाओं को देखने के लिए शाम से लोग निकलेंगे. पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रात में रौशनी से जगमगाने के लिए एलइडी लाइट्स से सजाया गया है.

कालीबाड़ी में खुला माँ का पट, दर्शन को उमड़े भक्त

पूजा पंडालों में लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए समितियों के द्वारा प्रबंध किये गए है. प्रशासन ने भी अपने ओर से सुरक्षा के तमाम तैयारियां की है.

शहर में वाहनों के परिचालन के लिए रूट चार्ट निर्धारित की गयी है. जगह जगह मैजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.